क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पंजाब ने जारी किए लॉकडाउन के नए रूल, सीएम अमरिंदर बोले-'बस बहुत हुआ'

Google Oneindia News

चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य के लुधियाना, पटियाला और जालंधर जिलों में हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं, जहां रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आज राज्य के सभी 167 शहरों और कस्बों में शुक्रवार से वीकेंड लॉकडाउन और रात 7 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू के विस्तार के आदेश दिए हैं।

Recommended Video

Coronavirus: बढ़ते मामलों के बीच Punjab Government ने Lockdown के नए नियम किए घोषित | वनइंडिया हिंदी
167 शहरों/कस्‍बों में कल से डेली नाइट कर्फ्यू

167 शहरों/कस्‍बों में कल से डेली नाइट कर्फ्यू

पंजाब में कोरोना वायरस मामलों के तेजी से वृद्धि को लेकर मुख्यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने उच्‍चस्‍तीय बैठक में हालात की समीक्षा की। इसके बाद राज्‍य में आपात कदम उठाने की मांग की। राज्‍य के मुख्‍यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कई आपात कदम उठाने की घोषणा की है। राज्‍य के शहरों और बड़े कस्‍बों में अब शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसके साथ ही बसों और अन्‍य वाहनों में 50 फीसदी यात्री ही सफर कर सकेंगे। यह व्‍यवस्‍था शुक्रवार से लागू होगा।

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा, बस बहुत हुआ

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा, बस बहुत हुआ

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा, बस बहुत हुआ, हमें राज्य की अर्थव्यवस्था को प्रभावित किए बिना सख्त होने की आवश्यकता है। सीएम ने कहा कि राज्य में कोरोना से हुई 920 मौतें मुझे पीड़ा देती हैं। अमरिंदर सिंह ने कहा, आने वाले हफ्तों के अनुमान गंभीर हैं। पंजाब में अब तक 36,000 से अधिक कोविड मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से 900 से अधिक मौतें वायरस से जुड़ी हैं और 12,000 से अधिक एक्टिव केस हैं।

नई गाइडलान में होंगे ये नियम

नई गाइडलान में होंगे ये नियम

  • प्राइवेट कार और फोरव्हीलर में तीन लोगों को ही यात्रा करने की अनुमति होगी।
  • बसों और ट्रांसपोर्ट वाहनों में अब क्षमता से सिर्फ 50 फीसद यात्री ही बैठेंगे।
  • विवाह समारोह और अंतिम संस्कार को छोड़कर सभी तरह की सभाओं पर 31 अगस्त तक रोक रहेगी।
  • शुक्रवार से पंजाब के सभी 167 शहरों/कस्बों में शाम 7 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा।
  • सरकारी और निजी कार्यालयों इस महीने के अंत तक 50 फीसदी की क्षमता से काम करेंगे।
  • पंजाब के पांच सबसे ज्यादा कोरोना वायरस प्रभावित जिलों अमृतसर, लुधियाना, जालंधर, पटियाला और मोहाली में केवल 50 फीसद गैरजरूरी सामान की दुकानें खुलेंगी ।

गिरफ्तार नहीं हो सकेंगी रिया चक्रवर्ती, पूर्व CBI डायरेक्टर ने बताई सुशांत सिंह केस की कमजोर कड़ीगिरफ्तार नहीं हो सकेंगी रिया चक्रवर्ती, पूर्व CBI डायरेक्टर ने बताई सुशांत सिंह केस की कमजोर कड़ी

Comments
English summary
Punjab cm Amarinder Singh ordered extension lockdown with daily night curfew New Lockdown Rules
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X