क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पुणे दीवार हादसाः 'जब वहां पहुंचा तो सब कुछ खत्म हो गया था'

'मेरा भाई भी था वहाँ. सगा भाई. रात में ख़बर मिली तो किसी की गाड़ी लेकर यहाँ पहुँचा, लेकिन पता चला कि सब कुछ खत्म हो गया है.' महाराष्ट्र के पुणे में दीवार ढहने से हुई जिन 15 लोगों की मौत हुई उनमें रंजय साहनी का सगा भाई भी शामिल था. पुणे में दीवार गिरने से 15 लोगों की मौत, मृतकों में अधिकतर बिहार और बंगाल के लोग।

 

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
पुणे दीवार हादसाः मरने वाले सभी 15 बिहार और बंगाल के
ANI
पुणे दीवार हादसाः मरने वाले सभी 15 बिहार और बंगाल के

'मेरा भाई भी था वहाँ. सगा भाई. रात में ख़बर मिली तो किसी की गाड़ी लेकर यहाँ पहुँचा, लेकिन पता चला कि सब कुछ खत्म हो गया है.'

महाराष्ट्र के पुणे में दीवार ढहने से हुई जिन 15 लोगों की मौत हुई उनमें रंजय साहनी का सगा भाई भी शामिल था.

रंजय साहनी ने बीबीसी को बताया, "मेरा भाई लोग वहाँ काम करता था. एक बजे रात को हमें दीवार गिरने का ख़बर मिला. हम गाड़ी लेकर यहाँ आए तो पता चला कि सब कुछ खत्म हो गया है. एनडीआरएफ़ की टीम शव निकाल रही थी. मेरा सगा भाई भी मरने वालों में है. यहाँ हम 30-35 लोग काम करते हैं."

रंजय साहनी
BBC
रंजय साहनी

महाराष्ट्र के पुणे में दीवार ढह जाने से जिन 15 लोगों की मौत हो गई है उनमें अधिकतर बिहार और पश्चिम बंगाल के थे.

एनडीआरएफ़ के अधिकारियों के मुताबिक मरने वालों में 10 पुरुष, एक महिला और चार बच्चे शामिल हैं. यह हादसा पुणे के पास कोंढवा इलाक़े में हुआ है.

यहां शुक्रवार सुबह शुरू हुई बारिश देर रात तक होती रही. दीवार ढह जाने की घटना आधी रात में घटी.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मामले पर खेद जताया है और ट्वीट किया, "पुणे में दीवार गिरने की घटना में जानमाल के नुकसान के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ है. परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. पुणे के कलेक्टर को मामले की जांच करने को कहा गया है."

पुणे में दीवार गिरने से मौत
ANI
पुणे में दीवार गिरने से मौत

घटना की सूचना मिलने के बाद ज़िला कलेक्टर नवलकिशोर राम घटना स्थल पर पहुंचे. वहां चल रहे बचाव कार्य का उन्होंने जायजा लिया.

घटनास्थल पर निर्माणकार्य चल रहा था और मृतक वहीं रह रहे थे.

ज़िला कलेक्टर ने कहा, "मूसलाधार बारिश के कारण यह दीवार गिरी है और हादसा कंस्ट्रक्शन कंपनी की लापरवाही से हुआ है. 15 लोगों की मौत सामान्य बात नहीं है. मरने वाले अधिकतर लोग बिहार और पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं."

https://twitter.com/Dev_Fadnavis/status/1144816744328024064

राज्य के मंत्री विजय शिवतरे ने बीबीसी मराठी को बताया कि मृतकों के शव बिहार ले जाए जाएंगे. ज़िला कलेक्टर इसे देख रहे हैं. उन्होंने बताया, "एनडीआरएफ़ की तरफ से चार लाख रुपए दिए जाएंगे और अन्य मदद मुख्यमंत्री सहयोग फंड से की जाएगी."

https://twitter.com/ANI/status/1144792192969596929

मरने वाले कौन?

  • आलोक शर्मा (28)
  • मोहन शर्मा (24)
  • अमन शर्मा (19)
  • रवि शर्मा (19)
  • लक्ष्मीकांत साहनी (33)
  • सुनील सिंह (35)
  • ओवी दास (2)
  • सोनाली दास (6)
  • भीमा दास (38)
  • संगीता देवी (26)
  • अजित कुमार शर्मा (7)
  • रेकुम कुमार शर्मा (5)
  • नीवा देवी (30)
  • दीपरंजन शर्मा
  • देश सिंह

पुणे के पुलिस कमिश्नर के वेकेंटेशम का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Pune wall Collapse: 'When there reached, everything was over'
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X