क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पुणे की श्रुति श्रीखंडे ने UPSC डिफेंस परीक्षा में मारा टॉप, जानें सक्सेस स्टोरी

Google Oneindia News

पुणे। केंद्रीय लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) की कंबाइंड डिफेन्स सर्विसेस (सीडीएस) परीक्षा में पुणे की श्रृति श्रीखंडे ने देश में अव्वल आकर पुणे का नाम रोशन किया है। परीक्षा के परिणाम गुरुवार को घोषित हुए थे। अब चेन्नई में उनकी अधिकारी पद के लिए एक साल तक ट्रेनिंग होगी। श्रृति श्रीखंडे ने oneindia से खास बातचीत में बताया, 'मैं अपने पापा की ही तरह डिफेंस में जाना चाहती थी। आज मैं अगर यूपीएससी डिफेंस की परीक्षा में अव्वल आई हूं तो उसका पूरा श्रेय मेरे पापा को जाता है। मेरे पापा आर्मी में मराठा लाइफ इंफेंटरी में ब्रिगेडियर हैं। मेरे पापा आर्मी में होने की वजह से मैं भारत के अलग-अलग प्रदेश में रह चुकी हूं।'

घंटों नहीं लेकिन नियमित की पढ़ाई

घंटों नहीं लेकिन नियमित की पढ़ाई

श्रृति ने बताया कि मैंने यूपीएससी डिफेंस की पढ़ाई के लिए घंटों-घंटो पढ़ाई नहीं की है, मैं अपनी कॉलेज की पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगिता परीक्षा की भी तैयारी करती थी। मैं पुणे के ही इंडियन लॉ सोसायटी (आईएलएस) से कानून की पढ़ाई कर रही हूं, मैं रोज अखबार, प्रतियोगिता परीक्षा संबंधित मैगजीन पढ़ा करती थी और एनसीईआरटी की पहली से लेकर दसवीं की बुक भी पढ़ा करती थी। यूपीएससी की परीक्षा में में मैंने करंट अफेयर्स पर ज्यादा ध्यान दिया था।

मां-बाप हैं मेरे प्रेरणा स्त्रोत

मां-बाप हैं मेरे प्रेरणा स्त्रोत

यूपीएससी डिफेंस की परीक्षा में देश में अव्वल आने की जानकारी मुझे बिल्कुल नहीं थी। मुझे मेरे एक दोस्त ने फोन करके बताया कि मैंने यूपीएससी डिफेंस की परीक्षा पास कर ली है और उसमें मैं देश में अव्वल हूं, मुझे यकीन ही नहीं हो रहा था। मैंने यूपीएससी की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देखा तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ कि मैं देश में अव्वल आई हूं। यह खुशखबरी मैंने सबसे पहले अपने मम्मी पापा को दी। यह खबर सुनकर मेरे मम्मी पापा के खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा।

बचपन से काफी करीब हूं आर्मी लाइफ के

बचपन से काफी करीब हूं आर्मी लाइफ के

आर्मी की लाइफ बचपन से मैंने करीब से देखी है, मेरे पापा खुद जम्मू और श्रीलंका जैसे जगहों पर जाकर आए हैं। मुझे भी आर्मी ज्वाइन करके देश के अलग-अलग जगहों पर देश की सेवा करना है। मैं हमेशा से देश की खातिर सेवा करना चाहती थी इसलिए हमेशा से आर्मी ज्वाइन करना चाहती थी। आज मेरा यह सपना पूरा होने को आया है। मुझे यकीन ही नहीं हो रहा है कि मुझे आर्मी ज्वाइन करने के बाद देश की सेवा करने का अवसर मिल रहा है।

 फिजिकल फिटनेस भी है जरूरी

फिजिकल फिटनेस भी है जरूरी

आर्मी में जाने के लिए फिजिकिल फिटेनस भी बहुत आवश्यक है, इसलिए हमें रोजाना अपने फिटनेस का ध्यान रखना चाहिए और फिजिकल फिटनेस से संबंधित एक्टिविटी करते रहना चाहिए। मैं आर्मी बैकग्राऊंड से हूं तो मुझे पता है कि खुद को कैसे फिट रखना है। मेरे पापा खुद मुझे हमेशा फिट रहने के फंडे देते रहते हैं। मुझे पढ़ाई के साथ साथ नॉवेल पढ़ना बहुत अच्छा लगता है। सबसे ज्यादा मुझे मेरे दोस्तों के साथ वक्त बिताना अच्छा लगता है। हम दोस्त साथ मैं मिलकर मूवी देखने जाते हैं, रेस्टोरेंट में दोस्तों के साथ अलग-अलग टेस्टी फूड खाना बहुत पसंद है।

ये भी पढ़ें- घरेलू कलेश से परेशान महिला गई तांत्रिक के पास, उसने लूट ली इज्जत

English summary
pune UPSC defense exam topper Shruti shrikhande know her success story
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X