क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Good News: ऑक्‍सफोर्ड की Corona Vaccine के लिए तैयार पुणे का सीरम इंस्‍टीटृयूट, एक अरब डोज का होगा उत्‍पादन

Google Oneindia News

पुणे। ब्रिटेन स्थित ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी से सोमवार को अच्‍छी खबर आई जब कोरोना वायरस वैक्‍सीन का ह्यूमन ट्रायल ने शुरुआती दौर में सफलता हासिल की। इस वैक्‍सीन को ऑक्‍सफोर्ड के तहत आने वाला जैनर इंस्‍टी्टयूट और एस्‍ट्राजेंका साथ में मिलकर तैयार कर रहे हैं। भारत में भी इस वैक्‍सीन का एक बिलियन डोज तैयार की जाएंगे। पुणे स्थित सीरम इंस्‍टीट्यूट इसके लिए पूरी तरह से तैयार हो चुका है। इसके चीफ एग्जिक्‍यूटिव ऑफिसर (सीईओ) अदार पूनावाला ने जानकारी दी है कि अगस्‍त माह में इसका ह्यूमन ट्रायल भारत में होगा। सोमवार को जो शुरुआती नतीजे आए हैं उसमें स्‍पष्‍ट है कि ऑक्‍सफोर्ड की यह वैक्‍सीन इंसानों पर कारगर रही है।

<br/><strong><a class=यह भी पढ़ें-कोविड-19 की वजह से अब चीन से निकलने को रेडी Apple " title="
यह भी पढ़ें-कोविड-19 की वजह से अब चीन से निकलने को रेडी Apple " />
यह भी पढ़ें-कोविड-19 की वजह से अब चीन से निकलने को रेडी Apple

Recommended Video

Corona Vaccine : Oxford University की Covid 19 Vaccine का ह्यूमन ट्रायल सफल | वनइंडिया हिंदी
अगस्‍त में शुरू होगा ट्रायल

अगस्‍त में शुरू होगा ट्रायल

ऑक्‍सफोर्ड की नई कोरोना वायरस वैक्‍सीन Sars-CoV2 के नतीजों से अदार पूनावाला काफी उत्‍साहित हैं। सीरम इंस्‍टीट्यूट दुनिया के सबसे बड़े वैक्‍सीन उत्‍पादकों में शामिल है। उन्‍होंने (भारत के लिए इस वैक्‍सीन की योजनाओं पर विस्‍तार से बताया है। उन्‍होंने बताया है कि उनकी कंपनी की योजनाएं क्‍या हैं और न सिर्फ भारत बल्कि हर उस देश के लिए वैक्‍सीन सुनिश्चित करना चाहते हैं जिनकी आय कम है। उन्‍होंने एस्‍ट्रा-जेंका ऑक्‍सफोर्ड की वैक्‍सीन के शुरुआती नतीजों को लेकर खुशी जताई है। उन्‍होंने कहा, 'हम इसके ट्रायल के लाइसेंस के लिए भारतीय रेगुलेटर के पास एक हफ्ते में आवदेन भेजेंगे। जैसे ही हमें मंजूरी मिल जाएगी, हम भारत में वैक्‍सीन का ट्रायल शुरू कर देंगे। इसके साथ ही हम भारी मात्रा में इसका उत्‍पादन भी स्‍टार्ट कर देंगे।'

एक साल के अंदर एक अरब डोज

एक साल के अंदर एक अरब डोज

उनसे पूछा गया कि भारत में वैक्‍सीन कैंडीडेट का ह्यूमन ट्रायल कब से शुरू होगा? इस पर उन्‍होंने जवाब दिया, 'अगस्‍त में हम इसके ह्यूमन ट्रायल की उम्‍मीद कर रहे हैं।' अदार ने यह भी बताया है कि भारत में अगले एक साल के अंदर एस्‍ट्रा जेंका ऑक्‍सफोर्ड वैक्‍सीन की एक अरब डोज को तैयार किया जाएगा। अदार पूनावाला ने यह जानकारी भी दी है कि सीरम इंस्‍टीट्यूट और एस्‍ट्रा जेंका के बीच भारत में वैक्‍सीन के प्रोडक्‍शन की पार्टनरशिप हो चुकी है। दूसरे देशों में भी यह साझेदारी क्‍लीनिकल ट्रायल के फेज III में है। उन्‍होंने कहा है कि भारत के अलावा दूसरे देशों के लिए सीरम इंस्‍टीट्यूट वैक्‍सीन की डोज तैयार करेगा।

सोमवार को मिली अच्‍छी खबर

सोमवार को मिली अच्‍छी खबर

लैंसेट जर्नल में सोमवार को आई रिपोर्ट में जानकारी दी गई कि वैक्‍सीन कैंडीडेट पर जो ट्रायल हुआ था उसके नतीजों में साफ है कि वैक्‍सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। यह शरीर में एक इम्‍यून रिएक्‍शन को तैयार करती है। हालांकि अभी सिर्फ दो फेज के नतीजे सामने आए हैं। अभी तीसरे फेज के रिरजल्‍ट्स सामने नहीं आए हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही इन नतीजों को भी सामने लाया जाएगा। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने वैक्सीन का 1,077 लोगों पर ट्रायल किया था. इन लोगों पर हुए ट्रायल में यह बात सामने आई है कि वैक्सीन के इंजेक्शन से इन लोगों के शरीर में एंटीबॉडी का निर्माण हुआ है। ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी की यह सफलता काफी उम्मीद जगाती है।

18 से 55 साल के लोगों पर ट्रायल

18 से 55 साल के लोगों पर ट्रायल

ट्रायल में 18 से 55 साल के लोगों को शामिल किया गया था। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में जेनर इंस्टीट्यूट के डायरेक्‍टर डॉक्‍टर एड्रियन हिल ने कहा, 'हम लगभग हर किसी में अच्छी प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया देख रहे हैं। यह वैक्‍सीन खासतौर पर प्रतिरक्षा प्रणाली के दोनों दोनों पक्षों को मजबूत कर देता है। ' हिल ने कहा कि एंटीबॉडी को निष्क्रिय करने से सेल पैदा होते हैं जो इनफेक्‍शन रोकने में काफी कारगर हैं। इसके अलावा, इस वैक्‍सीन से शरीर की टी-कोशिकाओं में एक प्रतिक्रिया होती है जो कोरोना वायरस से लड़ने में बहुत हद तक मदद करता है।

Comments
English summary
Pune's Serum Institute sets August target for trial of Coronavirus vaccine developed by Oxford university.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X