क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पुणे: होटल में स्लीपर और शॉर्ट्स पहनने पर इंजीनियर्स को भगाया, अजीबोगरीब हैं यहां के नियम

Google Oneindia News

पुणे। कॉलेज, कंपनी, स्कूलों के बाद पहनावे पर बंदिशी लादने वालों में होटल भी शुमार हो गए हैं। पुणे के एक होटल ने तो स्लीपर्स और शॉर्ट्स पहनकर आने वाले ग्राहकों के लिए 'नो एंट्री' घोषित कर दिया है। इस अजीबोगरीब बंदिश को लेकर होटल प्रबंधन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। अब पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है? ये देखने वाली बात होगी।

Pune oddly rules, engineers were forced to wear sleeper and shorts in the hotel

यूं तो कोई क्या पहनें, क्या न पहनें? इसके लिए पूरे विश्व में कहीं कोई कानून या नियम नहीं है। मगर इस आजादी पर अतिक्रमण करने का एक मामला पुणे के एजेंट जैक होटल में सामने आया है। सेनापति बापट रोड पर बने इस होटल में बीती रात 11 बजे आईटी इंजीनियरों के एक ग्रुप को सिर्फ इसलिए निकाल बाहर किया गया क्योंकि उनमें से कुछ लोगों ने शॉर्ट्स और स्लीपर्स पहने थे।

इस मुद्दे पर इस ग्रुप के लोगों और होटल प्रबंधन में बीच जमकर विवाद हुआ। होटल प्रबंधन ने रिसेप्शन लॉबी में लगाई गई नियमावली की ओर इशारा करते हुए इन ग्रुप को होटल में प्रवेश करने से मना कर दिया। यही नहीं आपका अपीरियंस इस होटल की किसी भी सेवा लेने लायक नहीं है, यह भी कहा गया। इस पर आईटी इंजीनियरों ने चतुःश्रृंगी पुलिस थाने में शिकायत कर होटल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

इस बारे उक्त ग्रुप में शामिल कम्प्यूटर इंजीनियर विराज मुनोट ने मीडिया को बताया कि, होटल प्रबंधन का यह बर्ताव और बंदिशें संविधान द्वारा प्रदत्त बुनियादी अधिकारों का हनन करने वाली हैं। होटल की लॉबी में लगाई गई नियमावली के कई नियमों में एक और क्लिष्ट नियम यह भी है कि यहाँ बॉलीवुड के हिंदी गाने नहीं बजाए जाते हैं। इस तरह की प्राइवेट नियमावली को अपने अधिकारों पर अतिक्रमण और ज्यादती बताकर मुनोट ने होटल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

<strong>ये भी पढे़ं- मुन्ना बजरंगी की कनपटी पर सटा कर मारी गई थीं 6 गोलियां, खुलकर बाहर आ गया था भेजा</strong>ये भी पढे़ं- मुन्ना बजरंगी की कनपटी पर सटा कर मारी गई थीं 6 गोलियां, खुलकर बाहर आ गया था भेजा

English summary
Pune oddly rules, engineers were forced to wear sleeper and shorts in the hotel
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X