क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: कोमा में चली गई महिला तो डॉक्टर बुला लाया तांत्रिक, बोला- अब तुम्हीं कुछ करो

Google Oneindia News

पुणे। हमारे देश में भगवान और डॉक्टर को एक समान दर्जा दिया गया है, लेकिन कुछ डॉक्टर इस छवि को धूमिल करने में जरा भी वक्त नहीं लगाते। ऐसा ही मामला पुणे से सामने आया है जहां इलाज के दौरान केस बिगड़ते देख डॉक्टर के हाथ-पैर फूल गए। डॉक्टर इतना घबरा गया कि उसने भागकर तंत्र विद्या का सहारा ले लिया। डॉक्टर भागकर तांत्रिक को बुला लाया और आईसीयू में बीमार के ऊपर जादू टोना करवाया। इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

pune doctor gets help of tantrik to save the life of girl

मिली जानकारी के मुताबिक मामला पुणे के प्रसिद्ध हॉस्पिटल दीनानाथ मंगेशकर हॉस्पिटल का है। यहां संध्या सोनावणे नामक महिला अपने ब्रेस्ट की गांठ की शिकायत होने की वजह से डॉ. सतीश चव्हाण के पास इलाज के लिए गई थी। महिला को एडमिट करने के बाद गांठ निकालने के लिए ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन फेल होने की वजह से महिला का दूसरा ऑपरेशन भी किया गया। दूसरा ऑपरेशन भी फेल होने के बाद महिला की हालत बिगड़ गई और महिला कोमा में चली गई। महिला की बिगड़ती हालत देखकर डॉ. सतीश चव्हाण ने महिला को पुणे के प्रसिद्ध हॉस्पिटल दीनानाथ मंगेशकर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। डॉ. सतीश चव्हाण ने महिला की तबीयत ठीक कराने के लिए जादू टोने का सहारा लिया और एक तांत्रिक को हॉस्पिटल के आईसीयू में लेकर आ गया। इस घटना का वीडियो बनाकर परिवारीजन शिवसेना के कार्यकर्ता सचिन तावरे के पास गए और उनसे मदद मांगी। शिवसेना के कार्यकर्ता सचिन तावरे की मदद से इस घटना का खुलासा हुआ।

इस दर्दनाक घटना में महिला के कल मौत हो गई। महिला के घरवाले इस घटना के बाद से काफी डरे हुए हैं। वो इस घटना को पहले मीडिया के सामने बयां करने से काफी डर रहे थे। महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मलून समिती की पुणे शहर कार्याध्यक्ष नंदिनी जाधव और सचिन तावरे की मदद से महिला के घरवालों ने डॉक्टर के खिलाफ अपनी जुबान खोली और न्याय की गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ें- जानवरों के बीच सोने को मजबूर है बीवी, कमरे के अंदर किसी और के साथ सोता है पति

Comments
English summary
pune doctor gets help of tantrik to save the life of girl
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X