क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दाभोलकर मर्डर केस: कोर्ट ने वकील संजीव पुनालेकर को 23 जून तक CBI हिरासत में भेज

Google Oneindia News

मुंबई। पुणे सत्र अदालत ने गुरुवार को वकील संजीव पुनालेकर को 2013 में तर्कवादी नरेंद्र दाभोलकर की हत्या के मामले में पूछताछ के लिए 23 जून तक सीबीआई हिरासत में भेज दिया है। उन पर अपराध में इस्तेमाल किए गए हथियारों को नष्ट करने का आरोप लगाया गया है। बता दें कि, पुनालेकर कई दक्षिणपंथी आरोपियों के केस लड़ रहे हैं। पुनालेकर सीबीआई के रडार उस समय आए थे जब शरद कालस्कर(नरेंद्र दाभोलकर की हत्या का आरोपी) ने पूछताछ में कबूल किया कि पुनालेकर ने हथियारों को नष्ट करने में मदद की थी जो उस अपराध में इस्तेमाल किए गए थे।

Pune court sent advocate Sanjeev Punalekar to CBI custody till June 23 in Dabholkar murder case

सीबीआई ने 19 जून को अदालत में अर्जी दी, जिसमें पुनालेकर की पांच दिन की हिरासत मांगी गई। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश आरएन पांडे के समक्ष आज सुनवाई के लिए मामला आया था। कार्यवाही के दौरान लोक अभियोजक (एसपीपी) प्रकाश सूर्यवंशी ने कहा कि, एजेंसी आरोपी को उसकी न्यायिक हिरासत के दौरान एकत्रित जानकारी के साथ सामना करना चाहती है। बता दें कि, पुनालेकर 4 जून से अब तक न्यायिक हिरासत में था।

एसपीपी सूर्यवंशी ने कहा कि, हमने उसके कब्जे से दो लैपटॉप बरामद किए हैं। इसके पास से बरामद दस्तावेजों में नालासोपारा विस्फोट मामले के बारे में कुछ जानकारी मिली है। बरामद दस्तावेजों में जजों के नाम का उल्लेख है और 8-10 अधिवक्ताओं का भी है जो सनातन संस्था के लिए काम करते थे। जांच एजेंसी के अनुसार, मामले के अन्य आरोपी - वीरेंद्रसिंह तावड़े, प्रकाशराव अंदुर और शरद कालस्कर - सनातन संस्था के अनुयायी हैं। जो दाभोलकर की अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति (ANIS) की शिक्षाओं का विरोध करता था।

एसपीपी ने कहा कि, दस्तावेजों में एक सदगुरु (गॉडमैन) का उल्लेख था। कागजातों में मामले के मुख्य साजिशकर्ता और एएनआईएस को संबोधित एक पत्र था। सूर्यवंशी ने कहा कि, हमने एक और पत्र बरामद किया है जिसे 2012 में दाभोलकर को संबोधित करते हुए लिखा गया था। इसके अलावा, लैपटॉप से 'दाभोलकर' नाम का एक अध्याय भी बरामद किया गया था। हम जानना चाहते हैं कि यह किस लिए है?

कल अदालत में स्थानांतरित किए गए आवेदन में जांच एजेंसी ने तर्क दिया कि, इस मामले में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रभाव हैं, क्योंकि यह तीन अन्य हत्या के मामलों से भी जुड़ा हुआ है। बता दें कि, 20 अगस्त, 2013 को सुबह की सैर से घर लौटते समय दाभोलकर की बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

 45 हजार करोड़ में 6 पनडुब्बियों के निर्माण को लेकर सरकार का बड़ा फैसला 45 हजार करोड़ में 6 पनडुब्बियों के निर्माण को लेकर सरकार का बड़ा फैसला

Comments
English summary
Pune court sent advocate Sanjeev Punalekar to CBI custody till June 23 in Dabholkar murder case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X