क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पुलवामा हमलाः ISI और जैश ने पाकिस्तान में बैठकर रची थी हमले की साजिश, NIA चार्जशीट में दावा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पुलवामा आतंकी हमले को लेकर तैयार राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने चार्जशीट में दावा किया है कि पूरे हमले की योजना पाकिस्तान ने बनाई गई थी और आतंकियों को ट्रेनिंग भी पाकिस्तान में दी गई थी। एनआईए यह चार्जशीट इसी महीने के आखिर में फाइल करने वाली है। पिछले वर्ष 14 फरवरी को आंतकियों ने जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में CRPF को काफिले को निशाना बनाया गया था, जिसमें CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे।

pulwama

पिता के पदचिन्हों पर चलने को विवश हुए सचिन पायलट, इसलिए अंत तक कांग्रेसी बने रहे राजेश पायलट?

पुलवामा आतंकी हमले की साजिश की पूरी योजना के पीछे पाकिस्तान था

पुलवामा आतंकी हमले की साजिश की पूरी योजना के पीछे पाकिस्तान था

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले की चार्जशीट में साफ-साफ कहा है कि साजिश के पीछे पाकिस्तान था। चार्जशीट की जानकारी रखने वाले दो लोगों ने बताया कि पुलवामा हमले की योजना बनाने और हमलावर को ट्रेनिंग देने के पीछे इस्लामाबाद का हाथ था। चार्जशीट के मुताबिक इस हमले की योजना पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने बनाई थी।

आतंकियों को ट्रेनिंग देने के बाद हमले के लिए भारत भेजा गया था: NIA

आतंकियों को ट्रेनिंग देने के बाद हमले के लिए भारत भेजा गया था: NIA

चार्जशीट के मुताबिक आतंकियों को ट्रेनिंग देने के बाद हमले के लिए भारत भेजा गया था। पाकिस्तान ने हमले के लिए एक स्थानीय युवक आदिल अहमद डार का इस्तेमाल किया था, जिसने ही सीआरपीएफ के काफिले पर विस्फोटक कार से हमला किया था। एनआईए की चार्जशीट में हमला करने वाले अजहर के भाई समेत मुख्य आरोपियों के ईमेल, टैक्स्ट और सोशल मीडिया की बातचीत आदि का भी विवरण है।

हमले के पीछे पाकिस्तानी सरकार था और भारत के पास सारे ठोस सबूत है

हमले के पीछे पाकिस्तानी सरकार था और भारत के पास सारे ठोस सबूत है

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक एक ऑफिसर ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि इस हमले में सीधे पाकिस्तान सरकार का हाथ था, जिसको लेकर भारत के पास सारे ठोस सबूत हैं, जिसका मकसद भारत में अशांति फैलाना था।

चार्जशीट में जैश-फाउंडर आंतकी मसूद अजहर और छोटा भाई मुख्य आरोपी

चार्जशीट में जैश-फाउंडर आंतकी मसूद अजहर और छोटा भाई मुख्य आरोपी

एनआईए द्वारा चार्जशीट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के फाउंडर मौलाना मसूद अजहर और उसका छोटा भाई, मुफ्ती अब्दुल रऊफ असगर एनआईए की चार्जशीट में मुख्य आरोपी बनाया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अजहर और अन्य के खिलाफ एंटी-टेरर लॉ के अंतर्गत चार्जशीट दायर करने की हरी झंडी दे दी है।

पुलवामा हमले के बाद अब तक जैश के 7 आतंकियों को गिरफ्तार की गई

पुलवामा हमले के बाद अब तक जैश के 7 आतंकियों को गिरफ्तार की गई

पुलवामा हमले के बाद से अब तक जैश के 7 आतंकियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसमें, शाकिर बशीर मैगरी, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद इकबाल, वैज उल इस्लाम, इंशा जां, तारिक अहमद शाह और बिलाल अहमद शामिल हैं।

चार्जशीट में उमर फारूक, मुद्दसिर खान, आदिल अहमद डार का नाम भी शामिल

चार्जशीट में उमर फारूक, मुद्दसिर खान, आदिल अहमद डार का नाम भी शामिल

चार्जशीट में पाकिस्तानी आतंकी मोहम्मद उमर फारूक, जैश का एरिया कमांडर मुद्दसिर खान, आदिल अहमद डार भी शामिल हैं, लेकिन बतौर आरोपी नहीं क्योंकि इन सभी को सुरक्षाबलों द्वारा मौत के घाट उतारा जा चुका है।

CRPF काफिले पर हमला करने की योजना एक बार टाल चुके थे आंतकी

CRPF काफिले पर हमला करने की योजना एक बार टाल चुके थे आंतकी

'हिन्दुस्तान टाइम्स' के मुताबिक उसने पहले ही बताया था कि आतंकियों की पुलवामा हमला करने की योजना फरवरी के पहले सप्ताह में ही थी, लेकिन, मौसम खराब होने के चलते सुरक्षाबलों के काफिले का जाना टाल दिया गया था। इसके बाद आईएसआई और जैश-ए-मोहम्मद जम्मू-श्रीनगर हाईवे से सीआरपीएफ के काफिले के गुजरने का इंतजार किया।

Comments
English summary
The National Investigation Agency (NIA) prepared for the Pulwama terror attack has claimed in the charge sheet that the entire attack was planned by Pakistan and the terrorists were also given training in Pakistan. NIA is to file this charge sheet at the end of this month. On February 14 last year, terrorists targeted the CRPF convoy in Pulwama, in which 40 CRPF personnel were killed.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X