क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डांस करते हुए घुटनों पर बैठकर दिया था पत्नी को गुलाब, शहीद मेजर की शादी का VIDEO वायरल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पुलवामा में 18 फरवरी को हुए एनकाउंटर में सेना के एक मेजर सहित चार जवान शहीद हुए थे। शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंढियाल देहरादून के रहने वाले थे और लगभग 10 महीने पहले ही उनकी शादी हुई थी। 19 अप्रैल को वीएस ढौंढियाल की शादी की पहली सालगिरह थी। सोशल मीडिया पर मेजर विभूति शंकर ढौंढियाल और निकिता कौल की शादी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मेजर अपनी पत्नी निकिता के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं।

मेजर और निकिता की शादी का वीडियो वायरल

मेजर और निकिता की शादी का वीडियो वायरल

शादी के इस वीडियो में वीएस ढौंढियाल निकिता के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। दोनों ही बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। एक-दूसरे का हाथ पकड़कर दोनों नाचते-गाते दिखाई दे रहे हैं। डांस करते-करते वीएस ढौंढियाल घुटनों पर बैठकर निकिता को गुलाब देते हैं, उस वक्त निकिता खूब हंसती नजर आ रही हैं। मेजर की शादी का ये वीडियो एक यूजर ने फेसबुक पर पोस्ट किया है।

ये भी पढ़ें: अनिल अंबानी पर जेल जाने का खतरा बढ़ा, इस तरह कर्ज चुकाने का बना रहे प्लानये भी पढ़ें: अनिल अंबानी पर जेल जाने का खतरा बढ़ा, इस तरह कर्ज चुकाने का बना रहे प्लान

देहरादून के रहने वाले थे शहीद मेजर

पुलवामा एनकाउंटर में शहीद मेजर वीएस ढौंढियाल का पार्थिव शरीर जब देहरादून लाया गया तो इस वीर सपूत को अंतिम विदाई देने पूरा शहर आ पहुंचा, सभी के चेहरे पर उदासी थी, आंखें नम थी। जबकि शहीद मेजर की पत्नी निकिता कौल बार-बार उनकी तस्वीर को निहारतीं। निकिता सहित पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था। उस वक्त उन्होंने जो कुछ कहा उसे सुनकर हर आंख नम हो जाएगी।

'आपने मुझसे झूठ कहा था'

'आपने मुझसे झूठ कहा था'

निकिता कौल ने अपने पति को एक बहादुर सैनिक बताया। उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें इस बात का पूरा भरोसा है कि पति की शहादत और ज्‍यादा लोगों को सेनाओं में जाने के लिए प्रेरित करेगी। मेजर ढौंढियाल के शव के पास खड़ी निकिता ने अपने पति को सैल्‍यूट किया। निकिता ने अपनी स्‍पीच में कहा, 'आपने मुझसे झूठ कहा था कि आप मुझसे प्‍यार करते हो। आप मुझसे नहीं बल्कि अपने देश से ज्‍यादा प्‍यार करते थे और मुझे इस बात पर गर्व है।'

पुलवामा एनकाउंटर में हुए थे शहीद

पुलवामा एनकाउंटर में हुए थे शहीद

मेजर ढौंढियाल सेना की 55 राष्‍ट्रीय राइफल्‍स के साथ अटैच्‍ड थे। वह घर में सबसे छोटे थे और अप्रैल में अपनी पहली एनीवर्सिरी के लिए छुट्टी पर घर आने वाले थे। 27 वर्षीय नीतिका एक मल्‍टीनेशनल कंपनी में काम करती हैं। बता दें कि पुलवामा में ही 14 फरवरी को आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला कर दिया था जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे।

Comments
English summary
pulwama: major vs dhoundiyal and nikita kaul marriage video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X