क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पुलवामा हमला: NIA को आतंकी मुदस्सिर की तलाश, मारुति सुजुकी के इंजीनियर भी जांच में जुटे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। 14 फरवरी को सीआरपीएफ काफिले पर पुलवामा में हुए आतंकी हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शुरू कर दी है। पुलवामा हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी जिसमें 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए थे। पुलवामा हमले में एनआईए को जैश के लोकल आतंकी मुदस्सिर अहमद खान की तलाश है। वहीं, इस जांच में अब मारुति सुजुकी के इंजिनियरों को भी शामिल किया गया है।

विस्फोट में इस्तेमाल की गई कार के बारे में जुटाई जा रही जानकारी

विस्फोट में इस्तेमाल की गई कार के बारे में जुटाई जा रही जानकारी

इन इंजीनियरों की मदद से विस्फोट में इस्तेमाल की गई ईको कार के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है। खबर के मुताबिक, मारुति सुजुकी के इंजीनियर घटनास्थल पर पहुंचे थे और उन्होंने जांच की है। एनआईए के अधिकारियों को मौके पर एक मेटल प्लेट मिली है, जिसमें कुछ नंबर लिखे हैं। इस प्लेट की जांच के लिए ही एजेंसी इन इंजिनियर्स की मदद ले रही है।

ये भी पढ़ें: जम्‍मू कश्‍मीर: पाकिस्‍तान सेना ने राजौरी में इंडियन आर्मी की चौकियों पर की फायरिंग, दिया गया तगड़ा जवाब ये भी पढ़ें: जम्‍मू कश्‍मीर: पाकिस्‍तान सेना ने राजौरी में इंडियन आर्मी की चौकियों पर की फायरिंग, दिया गया तगड़ा जवाब

सीमा पार से लाए गए विस्फोटक, NIA को शक

सीमा पार से लाए गए विस्फोटक, NIA को शक

मारुति के इंजीनियर इस नंबर प्लेट के जरिए कार का मैन्युफैक्चरिंग इयर, शोरूम और ग्राहक के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। जांच एजेंसी कार के मालिक का पता लगाना चाहती जिसके बाद इस हमले की तफ्शीश में तेजी आए। जांच एजेंसी को शक है कि इंटरनैशनल बॉर्डर से घुसपैठ करने वाले आतंकी शायद सीमापार से आरडीएक्स (विस्फोटक) से लेकर आए थे।

पुलवामा हमले की जांच में जुटी है एनआईए

पुलवामा हमले की जांच में जुटी है एनआईए

एनआईए की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जैश और लश्कर के करीब 35 आतंकियों ने पिछले एक साल से अधिक के समय में घुसपैठ की। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, एक अधिकारी ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया, ' इस हमले की जांच की जा रही है लेकन अबतक मानना है कि इस हमले की प्लानिंग कई महीनों से चल रही थी और इसके लिए विस्फोटक भी सीमा पार से लाए गया था, इसकी असेंबलिंग के लिए स्पेशल आईईडी मेकर्स भी आए थे।'

आतंकी मुदस्सिर अहमद खान की तलाश

आतंकी मुदस्सिर अहमद खान की तलाश

सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसियों को आतंकी मुदस्सिर अहमद खान की तलाश है जबकि फिदायीन हमलावर आदिल अहमद डार के वीडियो की जांच भी एफएसएल द्वारा की जा रही है। एनआईए और जम्मू-कश्मीर की पुलिस ने कई कश्मीरियों से भी पूछताछ की है और हमले से जुड़ी अधिक से अधिक जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश की है।

Comments
English summary
pulwama attack: maruti suzuki engineers to help nia in identifying the owners of van
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X