क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राज्यपाल किरण बेदी ने शेयर की लुंगी पहने धान लगाते मंत्री की तस्वीर, पूछा- इन्हें पहचानते हैं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पुडुचेरी के कृषि मंत्री आर कमलाकनन की खेती करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। एक तस्वीर में कमलाकनन धान की बुवाई के लिए पानी भरे खेत में खेत में फावड़ा चलाते तो दूसरी में हाथ धान की पौध लिए दिख रहे हैं। पुडुचेरी की राज्यपाल किरण बेदी ने कमलाकनन की ये 29 अक्टूबर को तस्वीर अपने ट्विटर पर शेयर की, जिसके बाद ये तस्वीर वायरल हो गई।

किरण बेदी ने कहा, सच्चा किसान

किरण बेदी ने कहा, सच्चा किसान

अमूमन नेताओं की कहीं सफाई करते या कोई दूसरा काम करते जो तस्वीरें सामने आती हैं। उनमें वो सफेद कुर्ते में दिखते हैं और ये सिर्फ फोटे खिंचवाने के लिए होता है। वहीं कमलाकनन की तस्वीरें रस्मी नहीं लग रही हैं। वो तस्वीरों में सिर्फ लुंगी में दिख रहे हैं और पूरे मिट्टी में सने नजर आ रहे हैं। कमलाकनन की ये तस्वीर सबसे पहले पुडुचेरी की राज्यपाल किरण बेदी ने शेयर करते हुए लिखा, अंदाज लगाइए कौन हैं ये? ये हैं पुडुचेरी के आदरणीय कृषि मंत्री. श्री कमलाकनन.. एक सच्चे किसान।

कई मंत्रालय संभाल रहे लेकिन नहीं छोड़ी खेती

कई मंत्रालय संभाल रहे लेकिन नहीं छोड़ी खेती

आर कमलाकनन पुडुचेरी की थिरुनल्लार विधानसभा से कांग्रेस के विधायक हैं। कृषि के अलावा उनके पास बिजली, शिक्षा, सैनिक वेलफेयर और सामुदायिक विकास मंत्रालय भी हैं। कमलाकनन एक किसान परिवार से आत हैं, मंत्री बनने के बाद भी उन्होंने किसानी को नहीं छोड़ा है। अंग्रेजी अखबार हिंदू के मुताबिक, कमलाकनन बीते साल अपने खेत में हुई धान की फसल से खुश नहीं थे। उन्हें लगा कि खेत ठीक ये तैयार नहीं हुआ। ऐसे में मंत्रालय के काम से छुट्टी लेकर बीते रविवार को वो अपने खेतों में पहुंचे और खुद ही खेत तैयार कराया।

कमलाकनन का कहना है कि राजनीति में सक्रिय होने के बाद पहले की तरह वो खेती के लिए समय नहीं दे पा रहे है क्योंकि मंत्रालय के काम से फुर्सत नहीं मिल पाती है। इसके बावजूद जब भी मौका मिलता है तो वो खेत में जाकर काम का जायजा लेते रहते हैं।

सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ

सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ

सोशल मीडिया पर कमलाकनन की तस्वीर को देख लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि दूसरे नेता उनसे सीखें जो सिर्फ फोटो खिंचाने के लिए हाथ में झाडू या फावड़ा पकड़ते हैं और फोटो खिंचाकर निकल जाते हैं। समीर नाम के यूजर ने कहा कि कमलाकनन के जज्बे की वो तारीफ करते हैं।हमें उनके जैसे और नेताओं की जरूरत है। कुमार खन्ना ने लिखा, हमारे नेता कमलाकनन की तरह मेहनत करें, खेती-किसानी को समझें तो उन्हें पता चले कि किसान को जमीन पर क्या परेशानी है और क्या उसकी जरूरत है। फिर वो उन मुद्दों को सरकार तक लेकर जाएं तो बहुत सी परेशानियां हल हो सकती हैं।

साजिद खान ने पूछा, 100 करोड़ दूंगा तो क्या कुत्ते के साथ सेक्स करोगीसाजिद खान ने पूछा, 100 करोड़ दूंगा तो क्या कुत्ते के साथ सेक्स करोगी

Comments
English summary
puducherry minister R kamlakanan work as a farmer photo goes viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X