क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पुडुचेरीः किरण बेदी के विरोध में CM नारायणसामी ने अपने आवास पर फहराया काला झंडा

Google Oneindia News

पुडुचेरी। केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में उपराज्यपाल किरण बेदी और मुख्यमंत्री वी नारायणसामी के बीच अपनी मांगों को लेकर शुरू हुआ विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। मुख्यमंत्री वी नारायणसामी किरण बेदी की कार्यशैली से नाराज होकर रविवार को पांचवे दिन भी राजनिवास के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं। इसी बीच किरण बेदी के विरोध में रविवार को सीएम नारायणसामी ने अपने सीएम आवास पर काला झंडा फहराया है।

Puducherry CM V Narayanasamy hoists black flag at his residence as a mark of protest against Kiran Bedi

रविवार को चार दिनों से धरने पर बैठे मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने सीएम आवास पर राज्यपाल किरण बेदी के नकारात्मक रवैये और कार्यशैली का विरोध करते हुए काले झंडे को फहराया है। धरने पर बैठे मुख्यमंत्री केंद्र सरकार से किरण बेदी को वापस बुलाने की मांग कर रहे हैं। यहीं नहीं दो पहिया वाहनों में हेलमेट अनिवार्य किए जाने पर भी सरकार और राज्यपाल के बीच विवाद चल रहा है। सीएम किरण बेदी के विरोध में लगातार काले कपड़े पहनकर अपने मंत्रियों के साथ राजभवन के सामने धरना दे रहे हैं।

अब इस घटना को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को चिंता जताई है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, एक निर्वाचित मुख्यमंत्री (नारायणसामी) को बीती तीन रातों से सड़क पर सोने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। यह कैसा लोकतंत्र है? वोटरों द्वारा चुने गए लोग हराए जा चुके लोगों के आगे भीख मांग रहे हैं। दिल्ली और पुडुचेरी में रहने वालों के वोट दूसरे राज्यों में रहने वालों के वोट से कमतर क्यों है?

बता दें कि, यह विरोध प्रदर्शन राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की इजाजत नहीं दिए जाने के विरोध में किया जा रहा है। मुख्यमंत्री की मांग है कि मुफ्त चावल बांटने की योजना सहित 39 सरकारी प्रस्तावों को उपराज्यपाल मंजूरी दें। इसमें एक हेलमेट अनिवार्य वाला मामला भी है। पुडुचेरी में 11 फरवरी से लेकर अब तक करीब 30,000 लोगों पर बिना हेलमेट पहने मोटरसाइकिल चलाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

<strong>pulwama attack:पुलवामा हमले का समर्थन करने के आरोप में कई कश्मीरियों पर कार्रवाई</strong>pulwama attack:पुलवामा हमले का समर्थन करने के आरोप में कई कश्मीरियों पर कार्रवाई

Comments
English summary
Puducherry CM V Narayanasamy hoists black flag at his residence as a mark of protest against Kiran Bedi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X