क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत में आज से पूरी तरह से बंद होगा PUBG Mobile गेम, कंपनी ने अफसोस के साथ किया ऐलान

भारत में आज से पूरी तरह से बंद होगा PUBG Mobile गेम, कंपनी ने अफसोस के साथ किया ऐलान

Google Oneindia News

नई दिल्ली: पबजी मोबाइल (PUBG Mobile) और पबजी मोबाइल लाइट (PUBG Mobile Lite) 30 अक्टूबर से भारत में पूरी तरह बंद हो जाएगा। इस बात की घोषणा गुरुवार (29 अक्टूबर) को Tencent कंपनी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। (PUBG Mobile services in India completely stop) भारत ने पबजी गेम पर 2 सितंबर को 118 ऐप्स के साथ बैन कर दिया था। हालांकि पबजी बैन होने के बाद भी मोबाइल में पहले से डाउनलोड गेम चल रहे थे लेकिन 30 अक्टूबर से अब वो भी नहीं चल पाएगा।

PUBG Mobile

पबजी मोबाइल गेम के ऑनर कपंनी टेंसेंट गेम्स (Tencent Games) ने इस बात का ऐलान बड़े ही अफसोस के साथ किया है। फेसबुक पोस्ट में कंपनी ने लिखा है, ''भारत में पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट फैंस को समर्थन करने के लिए आप सभी फैंक का शुक्रिया। 2 सितंबर, 2020 को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतरिम आदेश का पालन करने के लिए Tencent गेम्स भारत में अपने सभी सेवा को 30 अक्टूबर से बंद कर रहा है। PUBG MOBILE को भारत में फिर से लाने के लिए पबजी मोबाइल के डेवलपर पबजी कॉर्पोरेशन को सभी अधिकार लौटा रहा है। यूजर्स के डेटा की सुरक्षा करना हमेशा से उनकी प्राथमिकता रही है। हमने हमेशा भारत में लागू डेटा सुरक्षा कानूनों और नियमों का अनुपालन किया है। सभी उपयोगकर्ताओं की गेमप्ले जानकारी को हमारी गोपनीयता नीति में बताए अनुसार पारदर्शी तरीके से संसाधित किया जाता है। हमें इस परिणाम पर गहरा अफसोस है, और भारत में PUBG मोबाइल के लिए आपके समर्थन और प्यार के लिए ईमानदारी से धन्यवाद।''

PUBG Mobile

118 ऐप्स के साथ 2 सितंबर 2020 को भारत ने पबजी को बैन कर दिया था। भारत सरकार ने इस ऐप्स को बंद करने की वजह चीन से सुरक्षा खतरों को बताया था। हालांकि पबजी मोबाइल के डेवलपर पबजी कॉर्प ने लिंक्डइन पर के एक पोस्ट में कहा था कि भारत में बैटल रॉयल-स्टाइव गेम्स की भारत में वापसी की संभावना है। इसका मतलब ये है कि पबजी भारत में जल्दी कमबैक कर सकता है। पबजी एक साउथ अफ्रीक की कंपनी PUBG Corporation की है, जिसका गेम डेवलपर चाइनीज कंपनी Tencent के साथ डील था।

ये भी पढ़ें- सुरक्षा परिषद में भारत के साथ मिलकर काम करेगा अमेरिका, चीन की बढ़ सकती हैं मुश्किलेंये भी पढ़ें- सुरक्षा परिषद में भारत के साथ मिलकर काम करेगा अमेरिका, चीन की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

Comments
English summary
PUBG Mobile servers and services in India to completely stop from today 30 oct, Tencent announces
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X