क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PUBG गेम के लिए बेटे ने उड़ा दी पिता की जीवनभर की कमाई, बैंक से 16 लाख रुपये निकाले

Google Oneindia News

नई दिल्ली। ऑनलाइन गेम पबजी (प्लेयर अननोन बैटलग्राउंड्स) का नशा आजकल के टीनएजर्स पर इस कदर चढ़ा है कि वह इसके लिए बड़े से बड़ा नुकसान करने से भी पीछे नहीं हटते। गेम के नशे में चूर टीनएजर्स कई-कई घंटों तक इस गेम को खेलते हैं। अब पंजाब से एक ऐसा मामला आया है, जो किसी को भी हैरान कर देगा। यहां एक लड़के ने पबजी के चक्कर में अपने पिता के जीवनभर की कमाई उड़ा दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस लड़के ने अपने पिता के बैंक अकाउंट से 16 लाख रुपये निकाले हैं।

अकाउंट अपग्रेड करने पर खर्च किए पैसे

अकाउंट अपग्रेड करने पर खर्च किए पैसे

यही कारण है कि लोग पबजी को बैन करने की मांग इसलिए नहीं कर रहे क्योंकि इसका चीन से कनेक्शन है, बल्कि इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इसके नशे में चूर लोगों की तादात बढ़ती जा रही है। 17 साल के इस लड़के ने ये पैसे अपने पबजी अकाउंट को अपग्रेड करने पर खर्च किए हैं। इसके साथ ही उसने अपने दोस्तों के अकाउंट को भी अपग्रेड कराया। बच्चे के माता-पिता को अपने बैंक स्टेटमेंट से पैसे निकलने की जानकारी मिली। ये पैसे बच्चे के पिता ने अपना इलाज करवाने के लिए जमा किए थे।

पिता के फोन पर गेम खेलता था

पिता के फोन पर गेम खेलता था

ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, इस लड़के ने माता-पिता से कहा कि वह फोन का इस्तेमाल ऑनलाइन पढ़ाई के लिए करता है। जबकि वह अपने पिता के फोन पर पबजी खेलता रहता था। उसके पिता ने बैंक अकाउंट और कार्ड से संबंधित सारी जानकारी फोन में सेव की हुई थी। बच्चे को भी पता था कि उसके पिता का बैंक अकाउंट फोन से लिंक है। जिसके बाद उसने इन पैसों का इस्तेमाल पबजी मोबाइल गेम के आइटम खरीदने के लिए किया।

मां का बैंक अकाउंट भी खाली किया

मां का बैंक अकाउंट भी खाली किया

बच्चे के पिता का कहना है कि उनका बेटा गेम के लिए फोन से पैसे निकाला करता था और जब मैसेज आते थे, तो उन्हें डिलीट कर देता था। जिसके कारण उन्हें पैसे निकलने की जानकारी नहीं मिल पाती थी। लेकिन जब उन्होंने बैंक स्टेटमेंट निकलवाई तब जाकर उन्हें अपने पैसे निकलने की बात का पता चला। बच्चे के पिता ने आगे कहा कि वह एक बीमारी से जूझ रहे हैं, जिसका इलाज कराने के लिए उन्होंने ये रकम जमा की थी। बच्चे ने केवल पिता ही नहीं बल्कि मां के प्रोवीडेंट फंड और बैंक अकाउंट को भी खाली कर दिया है।

मां का फोन भी इस्तेमाल करता था

मां का फोन भी इस्तेमाल करता था

ये लड़का अपने पिता, मां और खुद के अकाउंट से पैसा निकाल रहा था। किसी को शक ना हो इसके लिए एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसा डालता रहता। उसके पिता ने कहा, 'जब हमें बैंक से जानकारी मिली तो हम हैरान थे। हमें पता चला कि उसने एक से दूसरे अकाउंट में भी पैसे ट्रांसफर किए ताकि बैंक के कम बैलेंस का पता ना चले। वो कुछ समय अपनी मां का फोन भी इस्तेमाल करता था और उसकी मां का कभी इसपर ध्यान ही नहीं गया।'

स्कूटर रिपेयर की दुकान पर काम पर लगाया

स्कूटर रिपेयर की दुकान पर काम पर लगाया

बच्चे के पिता ने कहा कि वह अब उसे फोन का इस्तेमाल नहीं करने देते। उन्होंने कहा कि पैसा कितनी मेहनत से कमाया जाता है ये सिखाने के लिए अब उन्होंने अपने बेटे को स्कूटर रिपेयर करने की दुकान पर काम करने के लिए भेजा है। बता दें एक रिपोर्ट के अनुसार पबजी मोबाइल गेम ने मई और जून के महीने में सबसे ज्यादा पैसा कमाया है। सबसे अधिक पैसा पबजी के आइटम जैसे आर्टिलरी, फ्रेश एम्यूनिशन, टूर्नामेंट पास खरीदे जाने से आया है। इस गेम के कारण कई बच्चे अब तक आत्महत्या भी कर चुके हैं। इससे दिमाग पर भी गलत असर पड़ता है। पाकिस्तान में हाल ही में इस गेम पर प्रतिबंध लगाया गया है।

भारत में 59 चीनी ऐप प्रतिबंधित होने के बाद पाकिस्तान ने PUBG पर लगाया बैनभारत में 59 चीनी ऐप प्रतिबंधित होने के बाद पाकिस्तान ने PUBG पर लगाया बैन

Comments
English summary
pubg game boy spend 16 lakh rupees from account of parents in punjab on online mobile game
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X