क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Punjab 10th Results: फिजीक्स में पीएचडी करके रिसर्च करना चाहता है टॉपर गुरप्रीत

पंजाब प्रदेश शिक्षा बोर्ड (PSEB) के मैटरिक की परीक्षा के परिणाम में 98 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान पर रहने वाले लुधियाना के श्रीहरिकिशन साहिब पब्लिक स्कूल, डाबा कालौनी के छात्र गुरप्रीत सिंह के लिए यह सब किसी सपने से कम नहीं है।

Google Oneindia News

मोहाली। पंजाब प्रदेश शिक्षा बोर्ड (PSEB) के मैटरिक की परीक्षा के परिणाम में 98 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान पर रहने वाले लुधियाना के श्रीहरिकिशन साहिब पब्लिक स्कूल, डाबा कालौनी के छात्र गुरप्रीत सिंह के लिए यह सब किसी सपने से कम नहीं है। प्रदेश भर में प्रथम आने पर गुरप्रीत को अभी भी विश्वास नहीं हो रहा कि वह ही प्रदेश भर में टॉपर है।

Results

लुधियाना के दुर्गा नगर गिल रोड पर रहने वाले गुरप्रीत सिंह के पिता दविंद्र सिंह, अस्पताल में लैबोरेटरी टेक्नीशियन हैं। उनकी माता नरिंद्र कोर होम टयूटर हैं। वह फिजीक्स में पीएचडी करके रिसर्च करना चाहते हैं। उनकी प्रेरणा साईंटिस्ट अलबर्ट आइंस्टाइन हैं। गुरप्रीत ने 11वीं में नॉन-मेडीकल में एडमिशन लिया है।

गुरप्रीत सिंह अपनी कामयाबी का श्रेय स्कूल प्रिंसीपल व अध्यापकों को देते हुए कहते हैं कि उन्हें परिवार ने पूरा प्रोत्सहान दिया। उन्होंने कहा कि, 'मुझे फाइनल परीक्षाओं के लिए स्कूल में खास तौर पर टाइम मैनेजमेंट बारे बताया गया, जिसको अमल में लाकर मैंने यह सफलता पाई।' वहीं सरकारी स्कूलों में परीक्षा केन्द्र बनने के कारण काफी सखती भी रही लेकिन उसने हमेशा अपनी एकाग्रता को बनाए रखा, जिससे आसानी से इस मुकाम पर वह पहुंच पाया।

ये भी पढ़ें: Punjab 10th Results: किसान कि बेटी ने हासिल किया तीसरा स्थान, सिविल सेवक बनना है सपना

गुरप्रीत सिंह को गणित व साईंस जैसे मुश्किल विषयों से डर नहीं लगता जबकि एसएसटी, पंजाबी व हिंदी जैसे विषयों से जरूर घबराहट रही है। हालांकि अधिकतर स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं जो साईंस व गणित को हौव्वा मानते हैं लेकिन गुरप्रीत इसे बिल्कुल आसानी से पढ़ता है। उन्होंने कहा कि पढने वाले छात्रों को दृढ़ निश्चय व सोच पॉजटिव रखनी चाहिए।

गुरप्रीत ने बताया कि जब उसे स्कूल से बहन कर्णप्रीत ने फोन करके बताया कि वह मैरिट लिस्ट में पहले स्थान पर रहा है तो ऐसा लगा कि सपना देख रहा हूं। जब फोन आया तो उस दौरान वास्तव में वो ब्लैक पैंथर फिल्म देख रहा था लेकिन इस अचीवमेंट ने उसको सब कुछ भूला दिया। गुरप्रीत ने भविष्य में अपने सपने को पूरा करने के लिए लक्ष्य तय कर लिए हैं।

ये भी पढ़ें: इंडिया बाज़ार डॉट इन के साथ जुड़कर रोज कमाएं 7500 रुपए

Comments
English summary
PSEB 10th Results: Gurpreet Singh Tops In State With 98 Percent, Aspires To Study Physics And Do Research.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X