क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वर्चुअल तरीके से होगा किसान आंदोलन, 20 मई को घोषणा कर सकते हैं किसान नेता

Google Oneindia News

नई दिल्ली, मई 9। कोरोना संकट के बीच चल रहे किसान आंदोलन को अब वर्चुअल करने पर विचार किया जा रहा है। दरअसल, किसान नेता इस आइडिया पर विचार कर रहे हैं कि धरना स्थलों पर किसानों की संख्या को सीमित रखा जाए और अधिकतर किसानों को प्रोटेस्ट फ्रॉम होम दिया जाए यानि कि किसान घर से ही वर्चुअल माध्यम से ऑनलाइट प्रोटेस्ट करें। इससे किसानों को कोरोना के संकट से भी बचाया जा सकेगा तो ऑनलाइन प्रोटेस्ट जारी रखकर केंद्र सरकार पर विवादित कृषि कानूनों को वापस लेने का दबाव भी बनाया जा सकेगा।

Farmers Protest

Recommended Video

Kisan Andolan: किसान अब अपनाएंगे ऑनलाइन Protest From Home का आइडिया | वनइंडिया हिंदी

सिंघु बॉर्डर पर होगी संयुक्त किसान मोर्चा की मीटिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसान नेता अपने आंदोलन को किसी भी कीमत पर अपने आंदोलन को कमजोर नहीं होने देना चाहते हैं। यही वजह है कि किसान नेता अब 'प्रोटेस्ट फ्रॉम होम' और 'ऑनलाइन प्रोटेस्ट' का आइडिया अपना रहे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा के सभी नेता सिंघु बॉर्डर पर एक बैठक करने वाले हैं। इस बैठक में आंदोलन को आगे बनाए रखने के स्वरूप पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इस बैठक के बाद ही आंदोलन को आगे बढ़ाने की रणनीति सामने आ सकती है।

20 मई को की जा सकती है घोषणा

जानकारी के मुताबिक, मीटिंग होने के बाद 20 मई को किसान आंदोलन में वर्चुअल रूप से शामिल होने की घोषणा की जा सकती है। सबसे ज्यादा संभावना इस बात की है कि किसान अब आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए हाइब्रिड मॉडल का इस्तेमाल करेंगे। इसका मतलब है कि धरना स्थलों पर किसानों की संख्या को सीमित करके प्रदर्शन को जारी रखा जाएगा। इसके अलावा जिन राज्यों-क्षेत्रों में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है वहां फिजिकल प्रोटेस्ट जारी रखा जाए, लेकिन जहां संक्रमण की स्थिति गंभीर है, वहां ऑनलाइन माध्यम को अपनाने पर जोर दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: किसान आंदोलनकारी बोले- हम लॉकडाउन को नहीं मानेंगे, पंजाब के CM ने कहा- कानून मानो, ढील नहीं देंगेये भी पढ़ें: किसान आंदोलनकारी बोले- हम लॉकडाउन को नहीं मानेंगे, पंजाब के CM ने कहा- कानून मानो, ढील नहीं देंगे

English summary
'Protest from home' method to be adopted in farmers' movement, may be announced on May 20
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X