क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लोकसभा चुनाव 2019: रायगंज लोकसभा सीट के बारे में जानिए

Google Oneindia News

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की रायगंज लोकसभा सीट से मोहम्मद सलीम यहां से सांसद हैं। रायगंज जिले से सीपीआई (एम) की सीट पर चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे मोहम्मद सलीम ने 18 मई 2014 को सांसद पद की शपथ ली। जनता ने मोहम्मद सलीम पर भरोसा जताया और उन्हें 317515 वोट दिए दूसरे नंबर पर रही कांग्रेस की दीपा दास मुंशी जिन्हें 315881 वोट मिले। यहां से मोहम्मद सलीम 1634 वोटों से जीते। 61 साल के मोहम्मद सलीम अभी तक 76 डिबेट में भाग ले चुके हैं वहीं 85 सवास भी पूछ चुके हैं। अभी तक उन्होंने कोई प्राइवेट मेंबर बिल संसद के पटल पर नहीं रखा है। लोकसभा में उनकी मौजूदगी कई बार आपको टीवी कैमरों के जरिए दिखती होगी। उनकी अटेंडेंस 84 फीसदी है।

profile of Raiganj lok sabha constituency

रायगंज लोकसभा सीट का इतिहास
इस जिसे के सांसदों के इतिहास पर नजर डालें तो 1952 से लेकर 1977 तक लगातार इस सीट पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार जीते आए। 1952 में यहां से सुशील राजन चट्टोपाध्याय को जीत मिली। 1957 में यहां से सेल्कू मार्दी। 1962 से 1971 तक चापला कान्ता भट्टाचार्यजी जीतते रहे। 1971 में सिद्धार्थ शंकर राय, 1972 में माया रॉय को जीत मिली। 1977 से 1980 तक भारतीय लोक दल के मोहम्मद अयाज अली को जीत मिली। साल 1980 में कांग्रेस के गुलाम यजदानी को जीत मिली जो कि तीन बार जीत के बाद 1991 तक सांसद रहे। 1991 से 1999 तक सीपीआई(एम) की सुब्रता मुखर्जी यहां से सांसद रही। 1999 से 2009 तक कांग्रेस की प्रिया राजन दास मुकी दो बार जीती।

हमने सांसद मोहम्मद सलीम के लिए एक शब्द का इस्तेमाल किया था। हमने कहा था उन्हें सादगी के लिए जाना जाता है। आप सोच रहे होंगे हमने ऐसा क्यों कहा। मोहम्मद सलीम की सादगी के कई उदाहरण सामने आते हैं लेकिन अगस्त 2017 की यह फोटो उनकी सादगी को बयान करने के लिए काफी है। अगस्त 2017 में पश्चिम बंगाल और पूवोत्रर के कई इलाकों में बाढ़ का कहर जारी था। लाखों लोग बाढ़ की वजह से बेघर हो गए थे। तो इसी बीच एक फोटो वायरल हुई। बाढ़ पीड़ितों से मिलने और उन तक पहुंचने के लिए सांसद सलीम को नाव नहीं मिला तो उन्होंने उल्टे पैर वापस आना मंजूर नहीं किया। बल्कि केले के तने से बनी नाव पर चढ़कर ही वे बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंच गए। अभी देखना होगा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में जनता किसे अपना वोट देती है। कौन होगा वो नेता जो यहां से चुनकर पहुंचेगा लोकसभा।

<strong>ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: दार्जिलिंग लोकसभा सीट के बारे में जानिए</strong>ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: दार्जिलिंग लोकसभा सीट के बारे में जानिए

Comments
English summary
profile of Raiganj lok sabha constituency
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X