क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तस्‍वीरें: कभी चीयरलीडर थी राखी सावंत को रिंग में पटकने वाली महिला रेसलर रेबेल

Google Oneindia News

चंडीगढ़। हरियाणा के पंचकूला में आयोजित द ग्रेट खली के दंगल में राखी सावंत ने एक विदेशी महिला रेसलर को खुला चैलेंज कर दिया। राखी सावंत का यूं खुलेआम चुनौती देना विदेशी महिला रेसलर को पसंद नहीं आया और उसने राखी को उठाकर ऐसा पटका कि वह सीधे अस्‍पताल पहुंच गईं। अब राखी सावंत द ग्रेट खली से कह रही हैं कि वह विदेशी महिला रेसलर से उनका बदला पूरा करवाएं। जिस विदेशी महिला रेसलर से राखी बदला लेना चाहती हैं, उसकाा नाम है- रेबेल।

तानिया था पहले नाम 2014 में बदलकर रख लिया रेबेल

तानिया था पहले नाम 2014 में बदलकर रख लिया रेबेल

रेसलर रेबेल की उम्र करीब 40 वर्ष है और उन्‍हें लोग रेबेल तानिया, तानिया बुक्स के नाम से भी जानते हैं। रेबेल अमेरिकी प्रोफेशनल रेसलर है। रेबेल को पहले लोग तानिया ब्रुक्स के नाम से ही जानते थे, लेकिन मई 2014 में पहली बार वह रेबेल नाम से सामने आईं। इसके बाद वह इसी नाम से काफी मशहूर हो गईं।

रेसलर बनने से पहले चीयलीडर थीं रेबेल

रेसलर बनने से पहले चीयलीडर थीं रेबेल

प्रोफेशनल रेसलर बनने से पहले रेबेल एनएफएल चीयरलीडर थीं। वह डलास काउबॉय चीरयलीडर्स के साथ जुड़ी हुई थीं। वह इस टीम में सबसे युवा सदस्‍य के तौर पर शामिल हुई थीं।

रेबेल चीयरलीडर बनीं, रियलिटी शो में भी किया काम

रेबेल चीयरलीडर बनीं, रियलिटी शो में भी किया काम

18 साल की उम्र में चीयलीडर बनने के बाद रेबेल ने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया। उन्‍होंने वीडियो और शॉर्ट मूवी में काम भी किया। तीन साल तक रेबेल ने एक रियलिटी शो के लिए भी काम किया। रेबेल ने न्‍यूयॉर्क यूफोरिया के साथ लिंगरी फुटबॉल लीग में भी हिस्‍सा लिया। यहां से रेबेल को काफी नाम और पैसा मिला।

पुरुष रेसलर को भी हरा चुकी हैं रेबेल

पुरुष रेसलर को भी हरा चुकी हैं रेबेल

जून 2014 में रेबेल ने सैटरडे नाइट स्पेशल से अपने टीवी करियर में डेब्यू किया। इस लाइव कुश्ती में उन्होंने जेसी बेले को हराया। वह ओवीडब्ल्यू चैंपियनशिप की नंबर वन की दावेदार बन गईं। जनवरी 2015 को इम्पेक्ट रेस्टलिंग से रिबेल ने डेस्टिनुशन अमेरिका से डेब्यू किया, इसके बाद उन्होंने कई प्रतियोगिताओं में भागीदारी की और कई चैंपियनशिप जीती भीं। रेबेल द ग्रेट खली के अंबाला में हुए दंगल में पुरुष रेसलर को भी हरा चुकी हैं।

Comments
English summary
profile of women wrestler Rebel who beat rakhi-sawant in the great khali ring.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X