क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लोकसभा चुनाव 2019: सिक्किम लोकसभा सीट के बारे में जानिए

पूरे सिक्किम राज्य को कवर करने वाली इस प्रदेश की एकमात्र लोकसभा सीट 'सिक्किम' से वर्तमान में सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट यानी एसडीएफ के नेता प्रेम दास राय सांसद हैं।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पूरे सिक्किम राज्य को कवर करने वाली इस प्रदेश की एकमात्र लोकसभा सीट 'सिक्किम' से वर्तमान में सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट यानी एसडीएफ के नेता प्रेम दास राय सांसद हैं। प्रेम दास राय 2014 के लोकसभा चुनाव में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा यानी एसकेएम के प्रत्याशी टेक नाथ ढकाल को 41742 वोटों के अंतर से हराकर इस सीट से सांसद चुने गए। इस चुनाव में प्रेम दास राय को 163698 और एसकेएम उम्मीदवार टेक नाथ ढकाल को 121956 वोट मिले थे। महज 7279 वोट हासिल कर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नर बहादुर खतीवाड़ा तीसरे नंबर पर और 7189 वोट पाकर कांग्रेस उम्मीदवार अकार धोज लिम्बु यहां चौथे नंबर पर रहे। इस सीट पर आम आदमी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवार उतारे थे, जिन्हें क्रमश: केवल 2541 और 1972 वोट मिले। 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां 83.37 फीसदी मतदान हुआ और 4332 वोट नोटा के पक्ष में गए।

sikkim

सिक्किम में साल 1977 में पहली बार आम चुनाव हुए। इस चुनाव में कांग्रेस के छत्रा बहादुर छेत्री यहां से निर्विरोध पहले लोकसभा सांसद चुने गए। इसके बाद साल 1980 में इस सीट से सिक्किम जनता परिषद पार्टी के नेता पहल मान सुब्बा सांसद चुने गए। हालांकि 1984 में हुए अगले लोकसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार नर बहादुर भंडारी ने पहल मान सुब्बा को पराजित कर दिया। इसके बाद अगले दो लोकसभा चुनाव यानी 1989 और 1991 में इस सीट पर सिक्किम संग्राम परिषद के उम्मीदवारों नंदू थापा और दिल कुमारी भंडारी का कब्जा रहा। साल 1996 में हुए लोकसभा चुनाव में यहां सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट ने जीत का परचम लहराया और 1996 से लेकर 2004 तक इस सीट से भीम प्रसाद दहल लोकसभा के सांसद रहे। इसके बाद 2004 के आम चुनाव में एसडीएफ के नकुल दास राय यहां से 93151 वोटों के अंतर से चुनाव जीते। इस चुनाव में कांग्रेस के बृज अधिकारी को 60258 वोट मिले। हालांकि सिक्किम लोकसभा सीट पर वोट प्रतिशत हर चुनाव में 60-70 फीसदी से ऊपर ही रहा है।

प्रेम दास के पास आईआईटी-आईआईएम की डिग्री

अब बात करते हैं इस सीट से वर्तमान लोकसभा सांसद प्रेम दास राय के बारे में। प्रेम दास राय 1993-94 में सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट में शामिल हुए और अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की। प्रेम दास 2009 से लगातार इस लोकसभा सीट से सांसद हैं। प्रेम दास संसद के पहले ऐसे सदस्य हैं, जिनके पास आईआईटी और आईआईएम दोनों संस्थानों की डिग्री है। सिक्किम के आर्थिक और औद्योगिक विकास में उनके योगदान के लिए 2002 में प्रेम दास राय को आइजनहावर फैलोशिप (यूएसए) से सम्मानित किया जा चुका है। प्रेम दास राय सिक्किम सरकार के राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष के रूप में भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। 16वीं लोकसभा में प्रेम दास राय ने कुल 389 प्रश्न उठाए। सदन में उनकी उपस्थिति 81 फीसदी रही और इस दौरान उन्होंने 71 चर्चाओं में हिस्सा लिया।

पर्यावरण है मुख्य मुद्दा

सिक्किम लोकसभा में कुल 370611 मतदाता हैं, जिनमें से 190886 पुरुष और 179725 महिला वोटर हैं। प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध सिक्किम भारत के उन कुछ क्षेत्रों में शामिल है, जहां चुनावों के दौरान राजनीतिक चर्चा का मुख्य विषय पर्यावरण रहता है। सिक्किम पारिस्थितिकी के मामले में बेहद संवेदनशील राज्य है और भूकंप जोन में आने के कारण यह खतरा भी लगातार बना रहता है। इनर लाइन परमिट (आईएलपी) को लागू करने और एनआरसी में शामिल होने वाला सिक्किम नया पूर्वोत्तरीय राज्य है।

Comments
English summary
Profile Of Sikkim Lok Sabha Constituency
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X