क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शॉल बेचते-बेचते सट्टा बाजार तक पहुंच गए शिल्पा शेट्टी के 'सट्टेबाज सनम' राज कुंद्रा

Google Oneindia News

नयी दिल्ली (ब्यूरो)। अभी कुछ साल पहले तक नेपाल से पश्मीना शॉलें खरीदकर इंग्लैंड की फैशन मंडी में बेचने वाले और बेशुमार धन व चमक दमक भरे आइपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम के एक हिस्सेदार राज कुंद्रा पर किसी प्रकार की क्रिकेट गतिविधि से जुड़ने पर आजीवन प्रतिबंध लग गया है। इसके अलावा उनकी आईपीएल टीम राजस्थॉन रॉयल्स को भी दो साल के लिए आईपीएल से बाहर कर दिया गया है। राज कुंद्रा को क्रिकेट में गलत आचरण के लिए दोषी पाया गया है।

Profile of Raj Kundra
लोढ़ा ने अपने फैसले में कहा कि उन्होंने क्रिकेट की छवि को नुकसान पहुंचाया है। वह पंटर के जरिए सट्टेबाजी किया करते थे। कुंद्रा फिक्सिंग नहीं सट्टेबाजी में शामिल थे। इन सबसे अलग राज कुंद्रा की एक और रोशन पहलू है जिससे रूबरू होना जरुरी है क्योंकि आज मौका भी है और दस्तूर भी। राज कुंद्रा की कहानी एक ऐसे प्रवासी भारतीय की कहानी है जो अमीरी में पैदा नहीं हुए मगर दौलत हासिल करने में पीछे भी नहीं रहे। उनकी ग्लैमरस पत्नी और फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने भी दौलत कमाने में उनका खूब साथ दिया। इस बात का खुलासा दिल्ली के कमिश्नर नीरज कुमार कर चुके हैं।

बाप बस कंडक्टर थे, कॉलेज की पढ़ाई भी नहीं कर पाए कुंद्रा

राज कुंद्रा के पिता बालकृष्ण ब्रिटेन में एक मामूली बस कंडक्टर का काम करते थे। राज कॉलेज की पढ़ाई भी पूरी नहीं कर पाए और बिजनेस करने लगे। उन्होंने सिर्फ 1.5 लाख रुपये की पूंजी से बिजनेस शुरु किया। राज की किस्मत 1994 में नेपाल की पाश्मीना शॉल ने बदल दिया। कुंद्रा जब नेपाल से ब्रिटेन पहुंचे तो अपने साथ कंटेनर भरकर पश्मीना शॉलें भी ले आए।

उन्होंने यह शॉलें तमाम बड़े ब्रिटिश फैशन हॉउस में सप्लाई कीं। पहले ही साल में उन्होंने करीब दो करोड़ पाउंड का फायदा कमाया। बस क्या था अब राज कुंद्रा के पास अन्य बिजनेस में हाथ आजमाने के लिए प्रयाप्त पैसा था। उन्होंने हीरों के व्यापार में हाथ आजमाया और हीरो बन गये। रूस, यूक्रेन और संयुक्त अरब अमीरात जैसे देशों में व्यापारिक संभावनाएं देखते हुए राज ने खनन, रियल एस्टेट और अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में भी कदम रखा।

सक्सेज पत्रिका ने कुंद्रा को अमीरों की लिस्ट में जगह दिया

साल 2004 में 'सक्सेज' पत्रिका ने उन्हें ब्रिटेन के सबसे अमीर एशियाई मूल के लोगों की सूची में 198वें नंबर पर रखा था। 29 वर्षीय राज उस समय इस सूची में शामिल होने वाले सबसे युवा व्यक्ति थे।

लंदन में मिले शिल्पा से और शुरु हो गया रोमांस

राज कुंद्रा की शादी कविता से हुई थी। साल 2007 में वो कविता से अलग हो गये। इसी बीच कुंद्रा की मुलाकात बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी से हुई जो उस वक्त बिग ब्रदर टीवी शो में हिस्सा लेने लंदन पहुंची थीं। धीरे-धीरे दोनों करीब आए और फिर नवंबर 2009 में कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी से शादी कर ली। यह शादी भारत में हुई थी।

शादी के बाद सट्टा

2009 में कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी से शादी की और इसी उन्होंने आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स में 11.7 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली। बस 2013 में कुंद्रा ने पैसा डबल करने का तरीका अपनाया और पंटर के माध्यम से सट्टेबाजी खेलना शुरु कर दिए। राज अभी एक बेटे के पिता है और शिल्पा शेट्टी फाउंडेशन के नाम से एक चैरिटबल संस्था भी चलाते हैं।

Comments
English summary
A Supreme Court-appointed committee, headed by former Chief Justice of India RM Lodha banned Raj Kundra for betting in IPL. Raj Kundra's rise from a Pashmina trader to an international entrepreneur.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X