क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कौन हैं आदेश गुप्ता जिन्हें मनोज तिवारी की जगह बनाया गया दिल्ली भाजपा अध्यक्ष

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली से पार्टी के सांसद मनोज तिवारी को बड़ा झटका देते हुए उन्हें दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पद से हटा दिया है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मनोज तिवारी की जगह आदेश गुप्ता को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि आखिर क्यों मनोज तिवार की दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष पद से छुट्टी की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि जिस तरह से हाल के दिनों से वह सोशल मीडिया पर गलत वजहों से चर्चा में थे और प्रदेश में पार्टी को मजबूती देने में विफल रहे, उसे देखते हुए उनकी पार्टी के प्रदेश पद से हटाया गया है।

Recommended Video

Manoj Tiwari की जगह Adesh Kumar Gupta को Delhi BJP की कमान, जानिए कौन हैं आदेश | वनइंडिया हिंदी
पूर्व मेयर रह चुके हैं

पूर्व मेयर रह चुके हैं

वहीं आदेश गुप्ता की बात करें तो वह पार्टी के कद्दावर नेता हैं और काफी लंबे समय से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। वह इससे पहले एनडीएमसी के मेयर भी रह चुके हैं। यही नहीं पश्चिम पटेल नगर से पार्षद भी रह चुके हैं। मौजूदा समय में वह नई दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य भी हैं, साथ ही वह दिल्ली अर्बन शेल्टर इंप्रूवमेंट बोर्ड के भी सदस्य हैं। हालांकि मनोज तिवारी की तरह आदेश गुप्ता इतना लोकप्रिय चेहरा नहीं है, लेकिन जमीनी स्तर पर उन्हें पार्टी का एक प्रभावी नेता माना जाता है, माना जा रहा है इसी वजह से पार्टी ने उन्हें तरजीह दी है।

लंबे समय से पार्टी के जमीनी नेता

लंबे समय से पार्टी के जमीनी नेता

आदेश गुप्ता मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और अपनी कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह दिल्ली आ गए। शुरुआती दौर की बात करें तो आदेश गुप्ता ने निजी ट्यूशन पढ़ाकर अपना गुजर बसर किया और फिर दिल्ली में अपना एक कारोबार शुरू किया। शुरुआत से ही आदेश गुप्ता की राजनीति में काफी रुचि थी, जिसकी वजह से वह भाजपा के युवा मोर्चा में सक्रियता से भाग लेने लगे। साथ ही उन्होंने बतौर कॉन्ट्रैक्टर काम करना शुरू कर दिया। उन्हें 2017 में पार्टी ने एमसीडी चुनाव का टिकट दिया और उन्होंने जीत दर्ज की। जिसके बाद उन्हें नॉर्थ दिल्ली का मेयर नियुक्त किया गया।

कोरोना काल में काफी सक्रिय

कोरोना काल में काफी सक्रिय

कोरोना काल में सोशल मीडिया पर आदेश गुप्ता काफी सक्रिय रहे और उन्होंने प्रदेश की केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा। वह जरूरतमंद लोगों को खाना मुहैया भी करा रहे थे और लोगों की मदद के लिए काफी बढ़चढ़कर काम कर रहे थे। उन्होंने दिल्ली में सरकारी अस्पताल में कोरोना के मरीजों का सही इलाज नहीं होने का भी मुद्दा उठाया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि लोगों का सरकारी अस्पताल में सही इलाज नहीं हो रहा है, जिसकी वजह से लोग प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा रहे हैं, जहां उन्हें काफी पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं। बहरहाल देखने वाली बात यह होगी कि दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जैसी बड़ी जिम्मेदारी को आदेश गुप्ता किस तरह से निभाते हैं।

इसे भी पढ़ें- दिल्ली: एलजी अनिल बैजल के दफ्तर में 13 लोग मिले कोरोना वायरस पॉजिटिवइसे भी पढ़ें- दिल्ली: एलजी अनिल बैजल के दफ्तर में 13 लोग मिले कोरोना वायरस पॉजिटिव

Comments
English summary
Profile of Adesh Gupta the new Delhi BJP president who replaced Majoj Tiwari.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X