क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लोकसभा चुनाव 2019 : कालाहांडी लोकसभा सीट के बारे में जानिए

Google Oneindia News

नई दिल्ली: ओडिशा की कालाहांडी लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद बीजू जनता दल के अर्क केशरी देव हैं। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेडी के उम्मीदवार अर्क केशरी देव ने 3 लाख 70 हज़ार 871 वोट हासिल कर जीत हासिल की थी। वहीं, बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप्त कुमार नायक ने 3 लाख 14 हज़ार 524 वोट मिले और वे 56 हजार 347 वोटों से हार गये। खास बात ये है कि इस सीट पर कांग्रेस को भी 3 लाख से ज्यादा वोट मिले थे। कांग्रेस उम्मीदवार को 3 लाख 7 हज़ार से ज्यादा वोट मिले थे। कालाहांडी की सीट पर समाजवादी पार्टी ने 18 हज़ार से ज्यादा और बीएसपी ने 14 हज़ार से ज्यादा ट हासिल किए थे। यहां नोटा के तहत 20 हज़ार से ज्यादा वोट पड़े थे। इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने 6 हज़ार से ज्यादा और भाकपा माले ने 4 हज़ार से ज्यादा वोट डाले थे।

profile of Kalahandi lok sabha constituency

कालाहांडी लोकसभा सीट का इतिहास

यह सीट 2014 में बीजेडी ने कांग्रेस से छीनी थी। उससे पहले बीजेपी लगातार यह सीट जीतती रही थी। 1998, 1999 और 2004 में बीजेपी ने बीजेपी के बिक्रम केशरी देव ने जीत की हैट्रिक बनायी थी। मतलब साफ है कि कालाहांडी में बीजेडी, कांग्रेस और बीजेपी तीनों इस सीट को अपने पास रखने का दमखम रखते हैं। कालाहांडी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभाओं में दो सीटें बीजेपी के पास हैं जबकि बाकी 5 सीटों पर बीजेडी का कब्जा है। नुआबपाड़ा और खैरियार विधानसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी, जबकि लांजीगढ़ (एसटी), जूनागढ़, धरमगढ़, भवानीपटना (एससी) और नरला की सीटों पर बीजेडी का कब्जा है।

अर्क केशरी देव का लोकसभा में प्रदर्शन

कालाहांडी से सांसद अर्क केशरी देव ने संसद में 28 बार डिबेट में हिस्सा लिया है। वहीं 113 सवाल उन्होंने सदन में पूछे हैं। हालांकि यह राज्य के औसत 204 या राष्ट्रीय औसत 273 से कम है। सदन में अर्क केशरी देव ने 86 फीसदी उपस्थिति दर्ज करायी है। सांसद निधि की अगर बात करें तो यहां एक लोकसभा क्षेत्र के लिए निर्धारित 25 करोड़ में से 20 करोड़ रुपये भारत सरकार ने जारी किए हैं। ब्याज के साथ 20 करोड़ 40 लाख की रकम उपलब्ध है। सांसद ने 21 करोड़ 86 लाख रुपये के कामों की सिफारिश की। जिलाधिकारी ने 18 करोड़ 36 लाख रुपये स्वीकृत कर दिए। इसमें से 16 करोड़ 58 लाख रुपये खर्च किए जा चुके हैं। इस तरह कुल 4 करोड़ 14 लाख की राशि सांसद निधि में शेष है।

कालाहांडी की आबादी 21 लाख 87 हज़ार 251 है। ग्रामीण आबादी यहां 92.75 प्रतिशत है। आदिवासियों की आबादी इलाके में 29.98 फीसदी है जबकि अनुसूचित वर्ग के लोगों की आबादी 16.86 फीसदी है। साल 2014 में लोकसभा चुनाव के समय कालाहांडी में मतदाताओं की संख्या थी 14 लाख 74 हजार 135. इनमें से पुरुष मतदाताओँ की संख्या 7 लाख 50 हज़ार 694 थी। 2014 में 76 फीसदी मतदान कालाहांडी में देखने को मिला था। यानी 11 लाख 17 हज़ार 536 वोटरों ने वोट डाले थे। इनमें से पुरुष मतदाताओं ने 5 लाख 68 हजार से ज्यादा वोट किए थे, जबकि वोट देने वाली महिला मतदाताओं की तादाद 5 लाख 48 हजार, 598 थी। 2019 में अगर कांग्रेस ने एसपी-बीएसपी और वामदलों को अपने पाले में कर लिया, तो वोटों के गणित में कांग्रेस की स्थिति मजबूत हो जाती है। कालाहांडी में बीजेडी, बीजेपी और कांग्रेस तीनों में कौन बाजी मारेगा, कहना मुश्किल है। तीनों ही इस सीट पर जीत के प्रबल दावेदार।

English summary
profile of Kalahandi lok sabha constituency
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X