क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तो 15 अगस्‍त को जाह्नवी की वजह से लाल चौक पर होगा तिरंगा!

Google Oneindia News

लुधियाना। पिछले दिनों लुधियाना की रहने वाली 16 वर्ष की जाह्नवी बहल ने ऐलान किया है कि वह 15 अगस्‍त यानी देश की आजादी के मौके पर श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराएंगी।

जाह्नवी, अगर लाल चौक पर तिरंगा फहराती हैं तो वह कश्‍मीर के इन हालातों में बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता मुरली मनोहर जोशी के बाद यह कारनामा करने वाली दूसरी भारतीय होंगी।

आपको बता दें कि श्रीनगर स्थित लाल चौक श्रीनगर का काफी संवेदनशील इलाका है। वर्ष 2011 में भी बीजेपी के कुछ नेताओं ने गणतंत्र दिवस के मौके पर यहां पर तिरंगा फहराने के लिए एक अभियान शुरू किया था।

उस समय केंद्र की कांग्रेस सरकार और जम्‍मू कश्‍मीर की नेशनल कांफ्रेंस सरकार ने ऐसा करने से मना कर दिया था। कहा गया कि ऐसा करने से घाटी का माहौल बिगड़ सकता है।

अब जाह्नवी ने ऐसा करने का ऐलान किया है तो सुर्खियां बनना लाजिमी हैं। आइए आपको बताते हैं कि आखिर लुधियाना की जाह्नवी कौन हैं और वह पिछले कुछ समय से क्‍यों सुर्खियों में हैं। नीचे दी गई फोटोग्राफ्स हमने जाह्नवी के फेसबुक पेज से ली हैं।

क्‍यों फहराना है 15 अगस्‍त पर तिरंगा

क्‍यों फहराना है 15 अगस्‍त पर तिरंगा

जाह्नवी ने लाल चौक पर 15 अगस्‍त को तिरंगा फहराने का दिन चुना है क्‍योंकि उनका कहना है कि श्रीनगर में लोगों ने तिरंगे का अपमान किया है। जाह्नवी कहती हैं कि यहां पर पाक का झंडा फहराया गया है अब वह तिरंगे को फहराएंगी।

देखें कौन क्‍या करता है

देखें कौन क्‍या करता है

जाह्नवी ने श्रीनगर में मौजूद अलगाववादी ताकतों को चुनौती देते हुए कहा है कि वह उनके सामने ही तिरंगा फहराएंगी। अगर किसी में हिम्‍मत है तो फिर उसे रोककर दिखाए। जाह्ननवी श्रीनगर में सुरक्षाबलों के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों से भी काफी गुस्‍सा हैं।

फेसबुक पर शुरू किया कैंपेन

फेसबुक पर शुरू किया कैंपेन

जाह्नवी ने फेसबुक पर लाल चौक पर तिरंगा फहराने से पहले एक कैंपेन शुरू कर दिया है। जाह्नवी इस पेज के जरिए लोगों से पूछ रही हैं कि क्‍या वे उन्‍हें उनकी मुहिम के लिए समर्थन देंगे।

जाह्नवी से पहले मुरली मनोहर जोशी

जाह्नवी से पहले मुरली मनोहर जोशी

जाह्नवी से पहले बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता और सांसद मुरली मनोहर जोशी ने वर्ष 1992 में लाल चौक में क्‍लॉक टॉवर के टॉप पर गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा फहराया था। जोशी ने सैनिकों के साथ तिरंगा फहराया था। लेकिन कुछ ही मिनट बाद आतंकियों ने वहां पर रॉकेट से फायर किया था।

कन्‍हैया कुमार को कर चुकी हैं चैलेंज

कन्‍हैया कुमार को कर चुकी हैं चैलेंज

जाह्नवी वहीं हैं जिन्‍होंने मार्च में जेएनयू के कन्‍हैया कुमार को लताड़ लगाई थी। उन्‍होंने उस समय कहा था कि जो कन्‍हैया कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जो कुछ भी कहा है वह पूरी तरह से गलत है और उसे स्‍वीकार नहीं किया जा सकता है।

पार्टी की नहीं देश की बेटी हूं

पार्टी की नहीं देश की बेटी हूं

जाह्नवी हर बार कहती हैं कि वह यह साफ कर देना चाहती हैं कि वह किसी पार्टी से जुड़ी नहीं हैं बल्कि वह भारतमाता की बेटी हैं।

Comments
English summary
After Murli Manohar Joshi 16 years old Ludhiana girl Jhanvi Behal will hoist triclour flag at Lal chowk, Srinagar. She is the same girl who challenged JNU student Kanhaiya Kumar in March.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X