क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लोकसभा चुनाव 2019 : कटक लोकसभा सीट के बारे में जानिए

Google Oneindia News

नई दिल्ली: ओडिशा की कटक लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद बीजू जनता दल के भर्तृहरि महताब है। भर्तृहरि महताब को साल 2014 के लोकसभा चुनाव में 5 लाख 26 हज़ार 85 वोट मिले, वहीं दूसरे नम्बर पर रही कांग्रेस के उम्मीदवार को 2 लाख 19 हज़ार 323 वोट मिले। इस तरह 3 लाख 7 हज़ार 762 मतों के भारी अंतर से बीजेडी को जीत मिली। बीजेपी तीसरे स्थान पर रही थी। उसे 1 लाख 46 हजार से ज्यादा वोट मिले थे। कटक लोकसभा क्षेत्र में 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान 13 लाख 71 हज़ार 617 वोट डाले गये। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 7 लाख 31 हजडार 918 रही, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या रही 6 लाख 39 हज़ार 699.2014 में कटक लोकसभा क्षेत्र में 71 फीसदी मतदान हुआ। यानी कुल 9 लाख 78 हज़ार से ज्यादा वोटरों ने वोट डाले। इनमें से पुरुष वोटरों की संख्या 5 लाख 22 हज़ार 770 रही, जबकि 4 लाख 55 हज़ार से ज्यादा महिला वोटरों ने वोट डाले।

profile of Cuttack lok sabha constituency

कटक लोकसभा सीट का इतिहास

कटक लोकसभा सीट पर विगत 5 चुनावों में लगातार बीजू जनता दल ने जीत दर्ज की है। पांचों बार भर्तृहरि महताब सांसद के रूप में चुने गये हैं। उनसे पहले कांग्रेस के अनादि साहू ने 1995 में कटक लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी। जबकि इससे पहले 1989 और 1991 में जनता दल के श्रीकांत कुमार जेना यहां से चुनकर संसद पहुंचे थे। 1980 में जानकी बल्लभ पटनायक ने कटक से लोकसभा का चुनाव जीता था, मगर उन्होंने मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सम्भालने के लिए यह सीट छोड़ दी। तब जयंती पटनायक ने इस लोकसभा सीट से कांग्रेस का प्रतिनिधित्व किया। 1985 में उनकी फिर जीत हुई। कटक सीट से कांग्रेस अब तक 9 बार लोकसभा का चुनाव जीत चुकी है। मगर, फिलहाल इस सीट पर बीजेडी का दबदबा है।

भर्तृहरि महताब का लोकसभा में प्रदर्शन

बीजेडी सांसद भर्तृहरि महताब ने 232 बार सदन की कार्यवाही में हिस्सा लिया। 19 प्राइवेट मेम्बर बिल उन्होंने पेश किए। 550 सवाल उन्होंने सदन में पूछे। एक सांसद के औसत प्रदर्शन के मुकाबले उन्होंने बहुत शानदार प्रदर्शन किया। संसद में उनकी उपस्थिति 93 फीसदी रही जो राज्य के औसत 82 फीसदी से कहीं ज्यादा रही। सांसद निधि के उपयोग के मामले में बीजेडी सांसद भर्तृहरि महताब कम सक्रिय रहे। 25 करोड़ की जगह महज 15 करोड़ की राशि ही केन्द्र सरकार ने कटक के लिए जारी की, जो ब्याज समेत बढ़कर 17 करोड़ 72 हो गयी। सांसद के तौर पर महताब ने 19 करोड़ 22 लाख रुपये के काम को मंजूरी दी, लेकिन जिलाधिकारी की ओर से 14 करोड़ 29 लाख के काम को ही स्वीकृति प्रदान की गयी। इनमें से भी 13 करोड़ 16 लाख की राशि ही जारी की गयी। इस तरह करीब 4 करोड़ 55 लाख की राशि कटक के सांसद निधि कोष में बची हुई है। यह स्थिति दिसम्बर 2018 के अनुसार है।

कटक की जनसंख्या 20 लाख 6 हज़ार 821 है। ग्रामीण आपादी 60.66 फीसदी है जबकि शहरी मतदाताओं की संख्या 39.34 प्रतिशत है। यहां अनुसूचित जाति के मतदाताओं की संख्या 17.24 प्रतिशत रही जबकि शहरी मतदाताओं की तादाद 39.34 प्रतिशत रही। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेडी को चुनौती देने में कांग्रेस और बीजेपी में होड़ रहेगी। कटक में 53.75 फीसदी वोट पाने वाली बीजेडी को किसी बड़ी चुनौती के आसार नज़र नहीं आते। कटक को बीजेडी के लिए सबसे सुरक्षित सीटों में से एक कहा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव 2019: भद्रक लोकसभा सीट के बारे में जानिए

Comments
English summary
profile of Cuttack lok sabha constituency
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X