क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लोकसभा चुनाव 2019: कोयम्बटूर लोकसभा सीट के बारे में जानिए

Google Oneindia News

नई दिल्ली: तमिलनाडु की कोयम्बटूर लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद AIADMK नेता पी. नागराजन सांसद हैं। उन्होंने साल 2014 के चुनाव में इस सीट पर भाजपा के सीपी राधाकृष्णन को 42,016 वोटों से हराया था। पी. नागराजन को यहां पर 4,31,717 वोट मिले थे तो वहीं सीपी राधाकृष्णन को 3,89,701 वोटों पर संतोष करना पड़ा था। इस सीट पर नंबर 3 पर DMK के गणेश कुमार थे, जिन्हें कि केवल 2,17,08 वोट मिले थे तो वहीं इस सीट पर नंबर 4 पर कांग्रेस पार्टी के आर प्रभु थे, जिन्हें केवल 56,962 वोट प्राप्त हुए थे।

profile of Coimbatore lok sabha constituency

कोयम्बटूर लोकसभी सीट का इतिहास

साल 1952 में यहां पहला आम चुनाव हुआ था, जिसे कि कांग्रेस ने जीता था, साल 1957 में यहां CPI का राज रहा तो 1962 में एक बार फिर ये सीट कांग्रेस के खाते में आ गई, 1967 में यहां CPM, 1971-1974 और 1977 का चुनाव यहां पर CPI ने जीता, 1980 में यहां DMK का डंका बजा तो वहीं 1984-1989 और 1991 में यहां कांग्रेस की जीत हुई, 1996 का चुनाव DMK ने जीता तो 1998-1999 में यहां भाजपा की जीत हुई, साल 2004 का चुनाव यहां पर CPI ने जीता तो साल 2009 में यह सीट CPM के पास रही लेकिन साल 2014 के चुनाव में यह सीट AIADMK की झोली में चली गई और पी नागराजन यहां से जीतकर लोकसभा पहुंचे।

कोयंबटूर ,परिचय- प्रमुख बातें-

कोयंबटूर तमिलनाडु समेत पूरे भारत का एक महत्वपूर्ण औद्योगिक शहर है। दक्षिण भारत के मैनचेस्टर के नाम से प्रसिद्ध कोयंबटूर एक प्रमुख कपड़ा उत्पादन केंद्र है। नीलगिरी की तराई में स्थित यह शहर पूरे साल सुहावने मौसम का एहसास कराता है। यहां का जैविक उद्यान, कृषि विश्‍वविद्यालय संग्रहालय और वीओसी पार्क विशेष रूप से पर्यटकों को आकर्षित करता है। कोयंबटूर में बहुत सारे मंदिर भी हैं जो इस शहर के महत्व को और भी बढ़ाते हैं। यहां की जनसंख्या 21,85,424 है, जिसमें से 17.97% आबादी गांवों में और 82.03% आबादी शहरों में रहती हैं और यहां के 13.38% लोग एससी वर्ग के हैं ।

पी नागराजन का लोकसभा में प्रदर्शन

सांसद पी नागराजन ने अपने कार्यकाल में 25 करोड़ की सांसद निधि को विकास कार्यों में अच्‍छी तरह से इस्‍तेमाल किया है जिसका ताजा सबूत ये है कि इनकी सांसद निधि में से मात्र 5.35 करोड़ ही बचे हैं। दिसंबर 2018 की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 5 सालों के दौरान लोकसभा में पी नागराजन की उपस्थिति 79% रही,इस दौरान उन्होंने 26 डिबेट में हिस्सा लिया और 561 प्रश्व पूछे हैं। साल 2014 के चुनाव में यहां पर कुल मतदाताओं की संख्या 17,20,211 थी, जिसमें से केवल 11,76,620 लोगों ने अपने मतों का प्रयोग किया था, जिसमें पुरुषों की संख्या 6,08,666 और महिलाओं की संख्या 5,67,954 थी।

कोयम्बटूर लोकसभा सीट पर लगभग हर बड़े दल का राज रहा है, ऐसें में हर दल की पूरी कोशिश इस सीट को जीतने की होगी, सारी पार्टियां जीत के लिए हर संभव प्रयास करेंगी तो वहीं AIADMK का पूरा प्रयास अपनी जीत को इस सीट पर अपनी सीट को बरकरार रखने का होगा लेकिन इन सबके बीच जीत का सेहरा उसी पार्टी के सिर बंधेगा, जिसे जनता का आशीर्वाद मिलेगा, अब वो किसके साथ है, इसका खुलासा तो चुनावी नतीजें करेंगे।

Comments
English summary
profile of Coimbatore lok sabha constituency
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X