क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लोकसभा चुनाव 2019: चेवेल्ला लोकसभा सीट के बारे में जानिए

Google Oneindia News

नई दिल्ली: तेलंगाना की चेवेल्ला लोकसभा सीट से TRS नेता कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी (Konda Vishweshwar Reddy) सांसद हैं, उन्होंने साल 2014 के चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस के पी. कार्तिक रेड्डी को 73 हजार वोटों से हराया था। टीआरएस के कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी को 33.06 फीसदी यानी 4,35,077 वोट मिले थे तो वहीं के पी. कार्तिक रेड्डी को मात्र 27.51 फीसदी यानी 3,62,054 वोटों पर संतोष करना पड़ा था, इस सीट पर नंबर तीन पर TDP और नंबर चार पर ABML(S) थी, जिसमें TDP प्रत्याशी को 26.84 फीसदी यानी 3,53,203 वोट और ABML(S) प्रत्याशी को 4.30 फीसदी यानी 56,835 वोट प्राप्त हुए थे, हालांकि, अब कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी टीआरएस का दामन छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।

profile of Chevella lok sabha constituency

चेवेल्ला लोकसभा सीट तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में पड़ती है, इस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में माधापुर, गाचिबोली, कोंडापुर और मियांपुर जैसे आईटी हब वाले इलाके आते हैं, यहां की जनसंख्या 23,52,131 है, जिसमें से 49.26% लोग ग्रामीण इलाकों में और 50.74% लोग शहरी इलाकों में रहते हैं, यहां पर 14.71% लोग एससी वर्ग के और 5.70% लोग ST वर्ग के हैं। चेवेल्ला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में सात विधानसभा सीटें आती हैं, जिनके नाम हैं महेस्वरम, राजेंद्रनगर, सेरीलिंगमपल्ली, चेवेल्ला, पारगी, विकाराबाद और तन्दूर जिसमें चेवेल्ला और विकाराबाद सीट अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित हैं। यहां पर 2018 में हुए विधानसभा चुनावों के बाद राजेंद्रनगर, सेरीलिंगमपल्ली, चेवेल्ला, पारगी और विकाराबाद में टीआरएस के विधायक हैं तो महेस्वरम और तन्दूर में कांग्रेस के विधायक हैं।
चेवेल्ला लोकसभा सीट का इतिहास
चेवेल्ला लोकसभा सीट 2008 में हुए परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी, जिसके बाद यहां पहला आम चुनाव साल 2009 में हुआ जिसमें कि कांग्रेस के कद्दावर नेता जयपाल रेड्डी जीते थे, तब यह लोकसभा सीट आंध्र प्रदेश में हुआ करती थी लेकिन साल 2014 के चुनाव यह सीट तेलंगाना राज्य में आ गई, जिसमें TRS नेता कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी विजयी हुए। दिसंबर 2018 की रिपोर्ट के मुताबिक सांसद कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी की लोकसभा में मौजूदगी 95 फीसदी रही है और उन्होंने केवल 66 बहसों में हिस्सा लिया है और 217 प्रश्न पूछे हैं। इसके अलावा उन्होंने तीन प्राइवेट मेंबर बिल भी पेश किए हैं, कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी को अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए 13.82 करोड़ रुपये आवंटित हुए थे, जिसमें उन्होंने 13.49 करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं। साल 2014 के चुनाव में इस सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 21,85,179 जी, जिसमें कि केवल 13,15,862 लोगों ने अपने मतों का प्रयोग यहां पर किया था, जिसमें पुरुषों की संख्या 6,96,749 और महिलाओं की संख्या 6,19,113 है।

चेवेल्ला में 2014 में हुए लोक सभा चुनावों में टीआरएस, कांग्रेस और टीडीपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला हुआ था, जिसमें बाजी TRS के हाथ लगी थी लेकिन क्या इस बार भी TRS ही यहां की सिंकदर बनेगी या फिर कोई और पार्टी यहां कि विजेता होगी, यही सवाल सबके दिमाग में घूम रहा है, जिसका जवाब जानने के लिए चुनावी नतीजों का इंतजार करना होगा। आपको बता दें कि पिछले चुनाव में टीआरएस ने पूरे राज्य में 11 सीटें जीती थीं, इसके बाद कांग्रेस, वायएसआर कांग्रेस और टीडीपी के एक-एक सांसद केसीआर खेमे में चले गए, जिसके बाद अब टीआरएस का स्कोर 14 है, फिलहाल आंकड़ों के हिसाब से तो टीआरएस का पलड़ा काफी भारी है देखते हैं इस बार भी उसका जादू यहां चलता है कि नहीं।

<strong>ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: हैदराबाद लोकसभा सीट के बारे में जानिए</strong>ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: हैदराबाद लोकसभा सीट के बारे में जानिए

Comments
English summary
profile of Chevella lok sabha constituencykeywords-
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X