क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बेंगलुरु में सनी लियोन का जबरदस्त विरोध, जलाए गए पोस्टर्स, प्रदर्शनकारियों ने कहा-ये हमारी संस्कृति नहीं

Google Oneindia News

बेंगलुरु। बॉलीवुड की हॉट सुंदरी लेकिन पूर्व एडल्ट स्टार सन्नी लियोन के न्यू ईयर कार्यक्रम पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं, दरअसल नए साल की पूर्व संध्या पर यहां के एक प्रतिष्ठित होटल में सन्नी लियोन का डांस प्रोग्राम है, जिसके खिलाफ एक कन्नड़ संगठन कर्नाटक रक्षण वेदिके (केआरवी) प्रदर्शन पर उतर आया है। इस संगठन का कहना है कि इस तरह का डांस प्रदर्शन और सन्नी लियोन, दोनों ही हमारी संस्कृति नहीं है, इसलिए हम इनका विरोध करते हैं। उन्होंने इसके विरोध में गुरुवार को एक मार्च भी निकाला और कहा कि यह शहर की संस्कृति पर 'हमला' होगा। यही नहीं केआरवी ने सन्नी लियोन के पोस्टर को भी प्रदर्शन के दौरान जलाया और कार्यक्रम रद्द करने की मांग की।

केआरवी ने किया विरोध

केआरवी ने किया विरोध

इस बारे में जब मीडिया ने केआरवी के एक पदाधिकारी हरीश से बात की तो उन्होंने कहा कि एक एड कंपनी ने सन्नी लियोन के कार्यक्रम का आयोजन किया है, जो कि शहर में एक बड़े होटल में होना है।

हम बर्दाश्त नहीं करेंगे...

हम बर्दाश्त नहीं करेंगे...

उन्होंने दावा किया कि कार्यक्रम के लिए टिकट केवल कुछ इंफोटेक और बायोटेक कंपनियों से बेचे जा रहे हैं। हरीश ने कहा कि कार्यक्रम शहर की संस्कृति का एक अपमान है जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। नया साल मनाने का ये तो कोई तरीका नहीं है।

गुजरात में विरोध

गुजरात में विरोध

मालूम हो कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब सन्नी लियोन के कार्यक्रम का विरोध हुआ हो, इससे पहले गुजरात में नवरात्रि के दौरान जब 'मेनफोर्स' कंडोम की ब्रांड एंबेसडर सन्नी लियोन ने कंपनी के पोस्टर के जरिए लोगों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी थी, तो भी काफी बवाल मचा था।

हिंदू युवा वाहिनी

हिंदू युवा वाहिनी

शहर की हिंदू युवा वाहिनी के लीडर का कहना था कि इस तरह के विज्ञापनों से हिंदू धर्म के लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं हैं, जिसके बाद राज्य में जहां-जहां विज्ञापन लगे थे, सब हटा लिए गए थे।

मुझे फर्क नहीं पड़ता है...

मुझे फर्क नहीं पड़ता है...

सनी ने एक इंटरव्यू में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि सेलेब्रिटीज को टारगेट करना आसान होता है। उन्होंने कहा, 'मुझे मालूम है कि मैं कौन हुं और मेरा लक्ष्य क्या है। मेरे पास एक खुश और प्यार करने वाला परिवार है। मैं जिंदगी में इससे ज्यादा कुछ नहीं मांग सकती।' सनी ने आगे कहा कि उनपर जो ऐसे विवाद बना दिए जाते हैं, वो उनके लिए कुछ मतलब नहीं रखते।

Read also: Sexiest Asian Man बने शाहिद कपूर, ऋतिक का पत्ता कटा, बोले मिस्टर हैदर-Thank Tou Read also: Sexiest Asian Man बने शाहिद कपूर, ऋतिक का पत्ता कटा, बोले मिस्टर हैदर-Thank Tou

English summary
Though the New Year’s Eve is only days away, a pro-Kannada group is unwilling to concede their culture in the jubilation of it. Bollywood bombshell Sunny Leone is famous for many things, some of which unacceptable for the Kannada culture.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X