प्रियंका गांधी का ट्वीट, भारत की 'सोने की चिड़िया' को बेचने का काम कर रही है मोदी सरकार
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के एयर इंडिया और बीपीसीएल को बेचने से जुड़े बयान पर बुधवार को प्रियंका गांधी ने हमला बोला। उन्होंने कहा कि, सरकार बेहतरीन सरकारी कंपनियों को खोखला कर उन्हें बेचने का काम कर रही है। प्रियंका ने दावा किया कि बीजेपी का वादा तो देश को आर्थिक मजबूती देना और रोजगार पैदा करना था लेकिन वह खुद ही भारत के बेहतरीन संस्थानों को खोखला कर रही है।

निर्मला सीतारमण ने क्या कहा था ?
बता दें कि, शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक बयान में कहा था कि सरकार अगले साल 2020 तक देश की सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड को बेचने की प्रकिया पूरी कर लेगी। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इन दोनों संस्थानों को बेचने के बाद सरकार के खजाने में इस वित्त वर्ष एक लाख करोड़ रुपये आने की उम्मीद है। वित्त मंत्री के इस बयान के बाद विपक्ष ने सरकार को आड़े हाथ लिया है।

प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट
पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधते हुए बुधवार को प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक ट्वीट किया । उन्होंने लिखा कि, 'जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा, वो भारत देश है मेरा'। हमारे सरकारी संस्थान हमारी शान है, ये हमारी सोने की चिड़िया है और बीजेपी इन्हीं को खोखला कर बेचने की योजना बना रही है। यह पहला मौका नहीं है जब प्रियंका ने अपने ट्वीट से मोदी सरकार पर हमला
बोला है इससे पहले भी उन्होंने 18 नवंबर को कहा था कि, भाजपा सरकार अपने जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रही है।

कविता शेयर कर दादी को किया याद
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपनी दादी और भारत की पूर्व प्रधामंत्री इंदिरा गांधी की याद में एक कविता शेयर किया था। बता दें कि 19 नवंबर को इंदिरा गांधी की 102वीं जयंती थी, इस मौके पर कांग्रेस सहित राजनीति जगत के कई दिग्गजों ने पूर्व पीएम को याद किया। अपनी दादी की याद में प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर एक फोटो और कविता शेयर किया। प्रियंका ने जिस अंग्रेजी कविता को शेयर किया है उसे विलियम हेन्ली ने लिखा था।
गहलोत बोले- किसी भ्रम में ना रहें पीएम मोदी और भाजपा, देश से नहीं हो सकता कांग्रेस का सफाया
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!