क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आग की लपटों के बीच लैंड करने वाला था प्रियंका गांधी का चार्टर्ड प्लेन, ऐन वक्त पर पायलट ने लिया यह फैसला

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के चार्टर्ड प्लेन के क्रू मेंबर में उस समय अफरातफरी मच गई जब लैंडिंग से पहले हवाई अड्डे के रनवे के पास आग की लपटों को देखा। सबसे हैरानी की बात तो ये है कि चार्टर्ड प्लेन के पायलट को एटीसी की ओर से लैंडिंग की अनुमति भी मिल गई थी। लेकिन पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए उसने रनवे पर आग की घटना के बारे में एटीसी को सूचित किया और विमान की लैंडिंग टाली गई।

Priyanka Gandhi Vadra chartered plane got a scare after pilot spotted fire near Delhi runway

बता दें कि यह घटना 16 मई की है जब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अपने चार्टर्ड प्लेन से यूपी के गोरखपुर से उड़ान भरी थी। इस प्लेन में प्रियंका गांधी और क्रू मेंबर को मिलाकर कुल पांच लोग बैठे थे। लेकिन प्लेन जैसे ही दिल्ली हवाई अड्डे के उपर पहुंचा एटीसी की ओर से विमान को रनवे नंबर 28 पर विमान उतारने की अनुमति मिली थी। लेकिन इसी बीच पायलट को रनवे के पास आग की लपटें दिखाई दी और उसने एटीसी के निर्देश के बाद गो-अराउंड चला गया।

दरअसल एविएशन पार्लानेंस की भाषा में गो-अराउंड एक ऐसी प्रक्रिया होती है जिसमें लैंडिंग को रद्द कर विमान हवा में ही शहर का चक्कर लगाता रहता है। उसके बाद एटीसी से अनुमित मिलती है फिर उसकी लैंडिंग कराई जाती है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA), विमान नियामक को इस घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है और जांच भी चल रही है।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election Results 2019: नतीजों से पहले शशि थरूर ने किया ट्वीट, बोले- देखें इस D-Day में क्या होगा

जिस विमान में प्रियंका गांधी सवार थीं उसका रजिस्ट्रेशन नंबर VT-DVV था जो कि दोपहर 3:55 बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर लैंड करने वाला था। लेकिन आग बुझाने जाने तक एटीसी ने पायलट को गो-अराउंड का निर्देश दिया। इसके बाद विमान वापस आया और शाम 4.18 बजे सेफ लैंडिंग कराई गई। डीजीसीए के एक अधिकारी ने जिसका नाम नहीं पूछा, उसने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट का संचालन करने वाली दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने घटना की पुष्टि की है। डायल टीम ने तुरंत कार्रवाई की और आग 11 मिनट में बुझा दिया गया।

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019 में हुआ 67.11 फीसदी मतदान, टूटे सभी पुराने रिकॉर्ड

English summary
Priyanka Gandhi Vadra chartered plane got a scare after pilot spotted fire near Delhi runway
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X