क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

CAA का विरोध करने इंडिया गेट पहुंचीं प्रियंका, सरकार से पूछा- दिहाड़ी मजदूर क्या करेंगे

Google Oneindia News

Recommended Video

Priyanka Gandhi का CAA के खिलाफ India Gate पर Protests, Modi Govt पर बोला हमला | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी दिल्ली के इंडिया गेट पर धरना प्रदर्शन में पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सीएए और एनआरसी दोनों ही कानून गरीबों के खिलाफ है। गरीब तबके के लोग जो मजदूरी कर के अपना पेट पालते हैं वह इससे ज्यादा प्रभावित होंगे।

गरीबों के खिलाफ है CAA और NRC

गरीबों के खिलाफ है CAA और NRC

गौरतलब है कि उत्तर-पूर्वी राज्यों से शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन पूरे देश में फैल चुका है, पिछले एक सप्ताह में विभिन्न स्थानों पर हिंसक प्रदर्शन की घटनाएं सामने आई हैं। उत्तर प्रदेश के हालात कुछ ज्यादा ही खराब हैं। सीएए और एनआरसी का कांग्रेस पार्टी भी संसद से ही विरोध करती आई है और बीते रविवार को जामिया छात्रों पर हिंसा के बाद प्रियंका गांधी भी उनके समर्थन में इंडिया गेट पर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं।

दिहाड़ी मजदूर क्या करेंगे?

दिहाड़ी मजदूर क्या करेंगे?

शुक्रवार की शाम उन्होंने अपने एक बायन में एनआरसी और सीएए को गरीब विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि यह दोनों ही कानून गरीबों के खिलाफ हैं। जो लोग अपना पेट पालने के लिए दिहाड़ी मजदूरी करते हैं उनके पास दस्तावेज जमा करने का समय कहां से आएगा। प्रियंका ने कहा कि सीएए और एनआरसी से सबसे ज्यादा गरीबी रेखा के नीचे आने वाले लोग प्रभावित होंगे। सरकार को यह कानून तुरंत वापस लेना चाहिए।

शांतिपूर्ण तरीके से हो प्रदर्शन

देशभर में हिंसक प्रदर्शन पर भी प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने कहा कि विरोध करना का हक सबको है लेकिन प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए। गौरतलब है कि राजधानी में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ शुक्रवार को दिनभर शांति से प्रदर्शन गुजरने के बाद शाम में फिर कई जगह भीड़ उग्र हो गई और हिंसक प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी इलाके में शहादरा के एडिश्नल डीसीपी राजबीर सिंह जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

Comments
English summary
Priyanka Gandhi Vadra at a protest at India Gate Delhi Citizenship Act and NRC
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X