क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

GDP पर प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार से पूछा- 'क्या किसी वादे का हिसाब मिलेगा?'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आर्थिक मोर्चे पर पहले से ही अलोचनाएं झेल रही मोदी सरकार को शुक्रवार को तगड़ा झटका लगा, जब दूसरी तिमाही में जीडीपी गिरकर 4.5 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई। जीडीपी के ये आंकड़े पिछले 6 साल (26 तिमाही) में सबसे कम हैं। इससे कम जीडीपी 4.3% जनवरी-मार्च 2013 में रही थी। जीडीपी के गिरते स्तर को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा।

Recommended Video

Priyanka Gandhi Vadra questions PM Modi's economic model | वनइंडिया हिंदी
क्या किसी वादे पर हिसाब मिलेगा- प्रियंका गांधी

क्या किसी वादे पर हिसाब मिलेगा- प्रियंका गांधी

जीडीपी ग्रोथ रेट को लेकर प्रियंका गांधी ने कहा, 'वादा तेरा वादा... 2 करोड़ रोजगार हर साल, फसल का दोगुना दाम, अच्छे दिन आएंगे, मेक इन इंडिया होगा, अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन होगी।' ट्वीट में प्रियंका ने आगे लिखा, 'क्या किसी वादे पर हिसाब मिलेगा? आज GDP ग्रोथ 4.5% आई है। जो दिखाता है सारे वादे झूठे हैं।' वहीं, दूसरे ट्वीट में प्रियंका ने कहा, 'और तरक्की की चाह रखने वाले भारत और उसकी अर्थव्यवस्था को भाजपा सरकार ने अपनी नाकामी के चलते बर्बाद कर दिया है।'

ये भी पढ़ें: GDP: सुब्रमण्यम स्वामी बोले- निर्मला सीतारमण नहीं जानती हैं अर्थशास्त्रये भी पढ़ें: GDP: सुब्रमण्यम स्वामी बोले- निर्मला सीतारमण नहीं जानती हैं अर्थशास्त्र

अर्थव्यवस्था को भाजपा सरकार ने बर्बाद कर दिया- प्रियंका गांधी

इसके पहले, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने भी जीडीपी के गिरते स्तर पर चिंता जताई। जीडीपी के दूसरी तिमाही के आंकड़े सामने आने के बाद मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा, 'हमारी अर्थव्यवस्था की जो हालत है वह बेहद चिंताजनक है लेकिन उससे भी ज्यादा हमारे समाज की वर्तमान स्थिति चिंताजनक है। किसी भी देश में समाज को अर्थव्यवस्था से अलग नहीं किया जा सकता है।'

मनमोहन सिंह ने भी साधा था मोदी सरकार पर निशाना

मनमोहन सिंह ने भी साधा था मोदी सरकार पर निशाना

मनमोहन सिंह ने कहा कि, कोई भी हमारी अर्थव्यवस्था में तीव्र मंदी और हमारे किसानों, युवाओं और गरीबों के लिए विनाशकारी परिणामों से इनकार नहीं कर सकता। आज जारी जीडीपी के आंकड़े बताते हैं कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में हमारी अर्थव्यवस्था की विकास दर 4.5% है। यह स्पष्ट रूप से अस्वीकार्य है और हमारे लोगों की उम्मीदें हैं कि यह देश प्रतिवर्ष 8-9% की दर से बढ़े और इसलिए पहली तिमाही में विकास दर में 5% की तीव्र गिरावट के बाद दूसरी तिमाही में 4.5% हो जाना वास्तव में चिंताजनक है।

Comments
English summary
priyanka gandhi slams modi government after gdp growth falls to 4.5 percent
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X