क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नेल्सन मंडेला के साथ तस्वीर शेयर कर प्रियंका गांधी ने बताया, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति ने क्या कहा था

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के 'गांधी' कहे जाने वाले नेल्सन मंडेला की आज जयंती है। रंगभेद के खिलाफ लड़ाई में नेल्सन मंडेला के अहम योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला की जयंती पर उनको याद करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की और कहा कि आज दुनिया को उनकी जरूरत है।

नेल्सन मंडेला के साथ तस्वीर शेयर की

नेल्सन मंडेला के साथ तस्वीर शेयर की

प्रियंका गांधी ने नेल्सन मंडेला के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'दुनिया आज नेल्सन मंडेला जैसे लोगों को याद करती है। उनका जीवन सत्य, प्रेम और स्वतंत्रता का एक वसीयतनामा था। मेरे लिए अंकल नेल्सन थे (जिन्होंने सबसे पहले मुझे बताया था कि मुझे राजनीति में होना चाहिए।)। वो हमेशा मेरी प्रेरणा और मेरे मार्गदर्शक रहेंगे।' अगले ट्वीट में प्रियंका ने लिखा, 'मेरे बेटे की टोपी को देखकर हंसते हुए,'

आज है नेल्सन मंडेला की जयंती

आज है नेल्सन मंडेला की जयंती

बता दें कि पूरी दुनिया में 18 जुलाई का दिन 'नेल्सन मंडेला दिवस' के रूप में मनाया जाता है। रंगभेद के खिलाफ लड़ते हुए नेल्सन मंडेला ने जीवन के 27 साल जेल में गुजारे थे। जेल में रहने के दौरान मंडेला ने अपनी जीवनी लिखी जो 1994 में एक किताब के रूप में प्रकाशित हुई, जिसका नाम 'लॉन्ग वॉक टू फ्रीडम' है। नेल्सन मंडेला के योगदान के लिए उन्हें 1993 में शांति के नोबेल पुरस्कार दिया गया था।

रंगभेद के खिलाफ लड़ी थी लंबी लड़ाई

नेल्सन मंडेला ने कहा था कि विकास और शांति को अलग नहीं किया जा सकता है। शांति और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के बगैर कोई भी देश अपने गरीब और पिछड़े हुए नागरिकों को मुख्य धारा में लाने के लिए कुछ नहीं कर सकता। अपने जीवन के 27 साल जेल में बिताने के बाद 11 फरवरी 1990 को वे जेल से रिहा हुए। 1994 में दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद रहित चुनाव हुए और अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस ने 62 फीसदी मत हासिल किया और बहुमत के साथ सत्ता में आए। इसके बाद नेल्सन मंडेला दक्षिण अफ्रीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति बने।

Comments
English summary
Priyanka gandhi remembers nelson mandela and tells what he told her
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X