क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

किसी को नहीं थी भनक, पर प्रियंका की राजनीति में एंट्री के बारे में 'मामू' को सब पता था!

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को अचानक पूर्वी उत्‍तर प्रदेश की कमान प्रियंका गांधी के हाथ में देने का ऐलान कर दिया। यूं तो प्रियंका गांधी को राजनीति में लाने की मांग कांग्रेस कार्यकर्ता बरसों से करते आ रहे थे। खासतौर से यूपी में तो कई बार प्रियंका गांधी को लाने की मांग जोर-शोर से हुई, लेकिन यह सब एकदम से होगा, किसी ने सोचा नहीं था। यहां तक कि दिल्‍ली के सियासी गलियारों की हर खबर रखने वाले भी कांग्रेस के इस फैसले से बेखबर रहे, लेकिन एक शख्‍स को पता था कि प्रियंका गांधी की राजनीति में एंट्री होने जा रही है। उन्‍हें न केवल पता था, बल्कि औपचारिक ऐलान से पहले उनकी नई दिल्‍ली में प्रियंका गांधी से मीटिंग भी हुई थी। इस मुलाकात में प्रियंका गांधी ने अपने 'मामू' से आशीर्वाद भी लिया था। ये 'मामू' स्‍वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जिगरी दोस्‍त रहे हैं और दुनिया इन्‍हें बॉलीवुड के शहंशाह के नाम से जानती है। अमिताभ बच्‍चन और प्रियंका गांधी की इस सीक्रेट मीटिंग के बारे में खुलासा किया है राशिद किदवई ने।

साल 2000 के बाद आ गई थी गांधी और बच्‍चन परिवार में तल्‍खी

साल 2000 के बाद आ गई थी गांधी और बच्‍चन परिवार में तल्‍खी

पत्रकार राशिद किदवई ने इंडिया टुडे की वेबसाइट डेली ओ में लिखे आर्टिकल में कुछ और खुलासे किए हैं। उनकी मानें तो 18 साल से गांधी परिवार और बच्‍चन फैमिली के बीच चली आ रही तल्‍खी बीते एक साल में काफी कम हुई है। दोनों परिवार धीरे-धीरे ही सही, पर अब करीब आ रहे हैं। एक जमाने में अमिताभ बच्‍चन और राजीव गांधी की दोस्‍ती के किस्‍से हर अखबार में चर्चा का विषय हुआ करते थे। अमिताभ बच्‍चन को इंदिरा गांधी का तीसरा बेटा कहा जाता था। संजय गांधी, राजीव गांधी की तरह इंदिरा गांधी ने अमिताभ को बेटे की तरह ही प्‍यार दिया। खुद अमिताभ भी इंदिरा गांधी को मां मानते थे। राजीव गांधी के अंतिम संस्‍कार में अमिताभ बच्‍चन की आंसुओं की भरी तस्‍वीरें आज भी कई मीडिया रिपोर्टों में दिख जाया करती हैं, लेकिन इतना करीबी रिश्‍ता राजीव गांधी की हत्‍या के बाद धीरे-धीरे टूटता चला गया और साल 2000 के बाद तो दोनों परिवारों के बीच बातचीत तक बंद हो गई।

जब अमिताभ ने कहा था- वो राजा हैं, हम रंक

जब अमिताभ ने कहा था- वो राजा हैं, हम रंक

अमिताभ बच्‍चन ने गांधी परिवार से रिश्‍ते के सवाल पर एक इंटरव्‍यू में कहा था, 'वो राजा हैं, हम रंक हैं, रंक कभी राजा से रिश्‍ता नहीं बनाता है, यह काम तो राजा का है कि वह रंक से रिश्‍ता बनाता चाहता है या नहीं। खैर, वापस प्रियंका गांधी पर लौटते हैं। प्रियंका गांधी बिग बी को मामू कहकर बुलाती हैं। राशिद किदवई दावा कर रहे हैं कि पिछले कुछ समय से अमिताभ बच्‍चन ने नरेंद्र मोदी से दूरी बना रखी है। उनका दावा है कि बीते एक साल में दोनोां परिवारों ने कटुता को भुलाने के लिए काफी प्रयास भी किए हैं।

इलाहाबाद में लगे थे पोस्‍टर- आ अब लौट चलें

इलाहाबाद में लगे थे पोस्‍टर- आ अब लौट चलें

राशिद किदवाई ने अपने लेख में फरवरी 2018 के उस पोस्‍टर का भी जिक्र किया है, जो इलाहाबाद में लगा था। उस पोस्‍टर में राजीव गांधी के साथ अमिताभ बच्‍चन की फोटो लगी थी और साइड में हाथ जोड़कर राहुल गांधी खड़े दिखाई रहे थे। पोस्‍टर पर लिखा था- आ अब लौट चलें।

Comments
English summary
Priyanka Gandhi join politics after Amitabh Bachchan’s blessings, claims rashid kidwai
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X