क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चुनाव से पहले एक्‍शन में दिखीं प्रियंका गांधी, मीटिंग में सीनियर नेताओं की लगाई क्‍लास

Google Oneindia News

Priyanka Gandhi attends meet with Rahul, creates flutter
नयी दिल्‍ली (ब्‍यूरो)। लोससभा चुनाव से पहले डैमेज कंट्रोल करने, प्रधानमंत्री पद की उम्‍मीदवार के रूप में राहुल गांधी का नाम ऐलान करने और कांग्रेस को तीसरी बार देश की सत्ता दिलाने से पहले प्रियंका गांधी सक्रिय हो गई हैं। राहुल की तर्ज पर आज प्रियंका ने भी बड़े नेताओं के साथ बैठक कर इसका संकेत दे दिया। प्रियंका गांधी मंगलवार को अपने भाई राहुल गांधी द्वारा वरिष्ठ नेताओं के साथ की जा रही बैठक में शामिल हुईं जिसकी राजनीतिक हल्कों में खासी चर्चा हो रही है।

इस बैठक में अहमद पटेल और जनार्दन द्विवेदी जैसे वरिष्ठ नेताओं के अलावा पार्टी के छह महासचिव उपस्थित थे। यह बैठक कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल के निवास पर चल रही थी जब उनकी बहन प्रियंका आई। वह लगभग पांच मिनट वहां रहीं। सूत्रों के मुताबिक प्रियंका गांधी ने पार्टी का वरिष्ठ नेताओं के साथ 2014 के लोकसभा चुनावों की रणनीति पर भी चर्चा की। बताया ये भी जा रहा है कि मीटिंग में 2014 के चुनाव की रणनीति के साथ राहुल गांधी के पीएम उम्मीदवार पद की घोषणा, नरेंद्र मोदी और आम आदमी पार्टी पर भी चर्चा हुई।

जिन नेताओं के साथ प्रियंका ने मीटिंग की, उन्हें पार्टी का थिंक टैंक कहा जाता है यानी कांग्रेस पार्टी के लिए रणनीति बनाने का जिम्मा इन्हीं नेताओं पर है। माना जा रहा है कि इस बार राहुल गांधी के लिए चुनाव प्रचार का सारा काम उनकी बहन प्रियंका देखेंगी और वह अमेठी और रायबरेली से बाहर भी कांग्रेस के लिए प्रचार कर सकती हैं। प्रियंका अभी तक अपनी मां सोनिया गांधी की लोकसभा सीट रायबरेली में ही प्रचार करती आई हैं।

इस बीच खबर है कि राहुल गांधी अगले हफ्ते की शुरूआत में पार्टी संगठन में बड़ा फेरबदल कर सकते हैं। इसके तहत चुनाव लड़ने के इच्छुक पार्टी महासचिवों को बदला जा सकता है जबकि कुछ केन्द्रीय मंत्रियों को संगठन की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी जा सकती है। गौरतलब है कि 17 जनवरी को एआईसीसी का अधिवेशन है। इसमें राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की जिम्मेदारी देने का फैसला हो सकता है।

Comments
English summary
Priyanka Gandhi today joined her brother Rahul Gandhi during a meeting he was having with senior party leaders, sending a buzz in political circles.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X