क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

संजय दत्‍त से पहले इन फिल्‍मी सितारों ने भी जीती है कैंसर से जंग

संजय दत्‍त से पहले इन फिल्‍मी सितारों ने भी जीती है कैंसर से जंग

Google Oneindia News

मुंबई। बॉलीवुड एक्‍टर संजय दत्‍त ने महज दो माह में कैंसर से जंग जीत ली है। 11 अगस्‍त को उन्‍हें फेंफड़ों के कैंसर का पता चला था। बुधवार को संजय दत्‍त ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्‍ट लिखते हुए अपने फैंस को स्‍वयं इस बात की जानकारी दी वो अब कैंसर फ्री हो चुके है। फिल्‍म इंडस्‍ट्री में संजय दत्‍त से पहले भी कई कलाकार हैं जिन्‍होंने इस जानलेवा मानी जाने वाली कैंसर बीमारी के खिलाफ जंग जीती है। आइए जानते हैं कौन सी है वो फिल्‍मी हस्तियां ?

सोनाली बेंद्रे

सोनाली बेंद्रे

सोनाली बेंद्रे ने जुलाई 2018 की शुरुआत में अपने कैंसर बीमारी में जानकारी साक्षा की थी। 90 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को हाईग्रेड मेटास्टैटिक कैंसर डिटेक्ट हुआ था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबी पोस्ट लिखकर बताया था कि उन्हें कैंसर है। उन्होंने लिखा था, "हाल ही में जांच बाद मुझे ये पता चला है कि मुझे हाईग्रेड मेटास्टेटिस कैंसर है जिसकी उम्मीद मुझे कभी नहीं थी। न्यूयॉर्क में लंबे समय तक चले ट्रीटमेंट के बाद सोनाली ने मार्च 2009 में कैंसर को मात दी थी। इस दौरान सोनाली ने हौसला नहीं हारा और लगातार सोशल मीडिया पर अपनी फोटो और अपना हेल्‍थअपडेट शेयर करती रही।

<strong>अमिताभ बच्‍चन से शख्‍स ने पूछा- आप दान क्यों नहीं करते, तो बिग बी ने दिया ये करारा जवाब</strong>अमिताभ बच्‍चन से शख्‍स ने पूछा- आप दान क्यों नहीं करते, तो बिग बी ने दिया ये करारा जवाब

मनीषा कोइराला

मनीषा कोइराला

एक्‍ट्रेस मनीषा कोइराला को नवंबर 2012 में गर्भाशय का कैंसर का पता चला था। बॉम्‍बे, सौदागर, अग्निसाक्षी, दिल सेर समेत अनेक सुपरहिट फिल्‍में में बेहतरीन एक्टिंग से नाम कमाने वाली मनीषा कोईराला का दिसंबर 2012 में सर्जरी हुई और उन्‍होंने कैंसर को मात दी और अब वो ठीक होकर वापस अपने फ़ैंस के सामने हैं कहा था "मुझे जिस तरह का कैंसर हुआ था वो कभी भी वापस आ सकता है। लेकिन हर क़ीमत पर हमें पॉजिटिव रहना होता है। तभी हम इस बीमारी को हरा पाएंगे। उन्होंने कैंसर से जंग की अपनी यात्रा को एक किताब भी लिखी।

बॉलीवुड के वो 12 फिल्‍मी सितारे जो रिया चक्रवर्ती से पहले जा चुके हैं जेलबॉलीवुड के वो 12 फिल्‍मी सितारे जो रिया चक्रवर्ती से पहले जा चुके हैं जेल

राकेश रोशन

राकेश रोशन

मशहूर एक्‍टर और फिल्ममेकर राकेश रोशन भी कैंसर को मात दे चुके हैं। वर्ष 2018 में उन्‍हें गले का कैंसर हुआ था। उनके बेटे और सुपरस्‍टार ऋतिक रोशन ने ही फैंस को इस बारे में बताया था सर्जरी और कीमोथेरेपी के बाद वे इस खतरनाक बीमारी को मात दे चुके हैं। राकेश रोशन ने भी कहा था कि कैंसर जैसी बीमारी को साकारात्‍मक रह कर जंग जीती जा सकती है।

कैंसर से जंग जीतने के बाद संजय दत्‍त ने लिखा ये पहला इमोशन पोस्‍ट, फैंस को कहा शुक्रियाकैंसर से जंग जीतने के बाद संजय दत्‍त ने लिखा ये पहला इमोशन पोस्‍ट, फैंस को कहा शुक्रिया

अनुराग बासु

अनुराग बासु

'बर्फी' जैसी शानदार हिंदी फिल्‍म के निर्देशक अनुराग बासु भी कैंसर से जंग जीत चुके हैं। वर्ष 2004 में अनुराग बासु को ल्यूकीमिया नाम के कैंसर डिटेक्‍ट हुआ था। उस समय अनुराग बासु फिल्म 'तुमसा नहीं देखा' का निर्देशन कर रहे थे। बाद में ये फिल्म महेश भट्ट और मोहित सूरी ने पूरी कर अंजाम तक पहुंचाया था। कैंसर का तीन साल तक चले लंबे इलाज के बाद अनुराग इस बीमारी से जंग जीत गए उन्हें अमेरिकन कैंसर सोसायटी द्वारा कैंसर सर्वाइवर का अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। अनुराग बासु ने भी हमेशा सकारात्मक रवैया अपनाए रखा। अनुराग बासु ने ट्रीटमेंट के दौरान ही लाइफ इन ए मेट्रो और गैंग्स्टर जैसी फिल्मों की स्क्रिप्ट्स लिखी और कुछ महीनों बाद वे कैंसर को भी हरा चुके थे। फिलहाल अनुराग बसु लूडो फिल्‍म को लेकर लगातार चर्चा में हैं।

पिछले 45 दिनों के अंदर दुनिया को अलविदा कह गए बॉलीवुड और टीवी जगत के ये 12 बड़े सितारेपिछले 45 दिनों के अंदर दुनिया को अलविदा कह गए बॉलीवुड और टीवी जगत के ये 12 बड़े सितारे

लिजा रे

लिजा रे

मशहूर मॉडल और एक्ट्रेस लिजा रे भी कैंसर से खिलाफ जंग जीत चुकी हैं। उन्‍हें 2009 में कैंसर का पता चला था। लिजा रे को बोन मैरो में प्लाज्मा सेल्स का कैंसर था ये बहुत ही रेयर बीमारी होती है। अप्रैल 2010 में लिजा ने जानकारी शेयर की थी कि वो अब कैंसर फ्री हो चुकी हैं लेकिन उन्‍हें जिस तहह का रेयर कैंसर हुआ उस बीमारी को ट्रीट किया जा सकता है लेकिन जड़ से खत्म नहीं किया जा सकता। दुर्लभ कैंसर की शिकार होने के बावजूद लिजा जिंदगी को लेकर सकारात्मक हैं और बिदांस जिंदगी बिता रही हैं।

मुंबई के 87 वर्षीय बुजुर्ग, जो बेकार कपड़ों से बैग सिलकर बेचते हैं उनकी फोटो हुई वायरलमुंबई के 87 वर्षीय बुजुर्ग, जो बेकार कपड़ों से बैग सिलकर बेचते हैं उनकी फोटो हुई वायरल

ताहिरा कश्यप

ताहिरा कश्यप

बॉलीवुड एक्‍टर आयुष्मान खुराना की पत्‍नी और शॉर्ट फ़िल्म डायरेक्टर ताहिरा कश्यप ब्रेस्ट कैंसर से जंग जीत चुकी है। कैंसर को मात देने के बाद ताहिरा ने सोशल मीडिया पर अपनी कैंसर सर्जरी से लेकर बाल्‍ड लुक वाली फोटो भी शेयर की थीं। ताहिरा ने तब कहा था कि कैंसर के बाद से ब्यूटी स्टैंडर्ड को लेकर उनकी सोच में काफी बदलाव भी आया है और उन्होंने अपनी कैंसर की फाइट को सात एपिसोड्स में शेयर किया था। ताहिरा कश्यप ने कैंसर से जूझते हुए लैक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक किया और बाल्ड लुक में पूरे कॉन्फिडेंस के साथ रैंप पर नजर आई तो सभी ने ताहिरा के इस जज्बें को खूब सराहा।

Comments
English summary
Prior to Sanjay Dutt, these Bollywood stars won the battle with cancer,
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X