क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Exam Warriors: जब डायलॉग नहीं बोल पाए थे PM मोदी, तैराकी के शौक से जुड़े भी कई खुलासे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बच्चों के लिए लिखी किताब 'एग्जाम वॉरियर्स' शनिवार को लॉन्च हो गई है। इस किताब को पीएम मोदी ने स्कूली बच्चों को परीक्षा के दौरान आने वाले तनाव से बचने की सलाह और अच्छा परफॉर्म करने के टिप्स दिए हैं। पीएम मोदी ने किताब में अपने स्कूली दिनों से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक के कई अनुभवों का साझा किया है और उनसे बच्चों को सीखने की सलाह दी है।

जब पीएम मोदी ने स्कूल के नाटक में भाग लिया

जब पीएम मोदी ने स्कूल के नाटक में भाग लिया

किताब के एक चैप्टर में पीएम मोदी बच्चों को आत्मविश्लेषण करने की सलाह देते हुए अपने स्कूली दिनों को याद करते हैं जब उन्होंने नाटक में भाग लिया था। पीएम मोदी ने बताया, 'मैंने स्कूल के दौरान एक नाटक में भाग लिया था। उस नाटक में मुझे एक डायलॉग बोलना था और कुछ कारणों से मुझे उसमें दिक्कत आ रही थी। जिसके बाद नाटक का डायरेक्टर मेरे पास आया और उसने कहा कि अगर मैं इसी तरह करता रहा तो वो मुझे नाटक में नहीं शामिल करेगा। मुझे उसकी बात से काफी निराशा हाथ लगी । अगले दिन जब मैं पहुंचा तो मैंने नाटक के डायरेक्टर से कहा कि तुम मेरी तरह अभिनय करके दिखाओ और बताओ कि मैं कहा गलत कर रहा था जिसके बाद डायरेक्टर ने मेरी गलती बताई। जिसके बाद मुझे एहसास हुआ कि मैं कहां गलत कर रहा था।'

पीएम मोदी का प्रकृति प्रेम

पीएम मोदी का प्रकृति प्रेम

किताब के एक चैप्टर में बच्चों को पढ़ाई के बीच में ब्रेक लेने की सलाह देते हुए पीएम मोदी ने अपने प्रकृति प्रेम को बताया। पीएम मोदी ने लिखा है, 'अपने बचपन के दिन में मुझे तैराकी का शौक था। मैं अपने गांव के तालाब में नियमित तैराकी करने जाया करता था। मैं खुले आसमान, शांत पानी और जीवंत हवा का आनंद उठाता था। प्रकृति के बीच रहना मुझे ताजगी से भर देता था।'

दसवीं-बारहवीं के बोर्ड एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स को खास टिप्स

दसवीं-बारहवीं के बोर्ड एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स को खास टिप्स

किताब में दसवीं और बारहवीं के बोर्ड एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स की परेशानियों पर फोकस किया गया है। इस पुस्तक में टिप्स को मंत्रों की शक्ल में लिखा गया है। इसके अलावा यह 'इंटरएक्टिव' भी है। मतलब पीएम मोदी ने किताब को सीधे संवाद/बात करने के अंदाज में लिखा है। पुस्तक में कई गतिविधियां भी हैं जिनका छात्र अभ्यास करके न सिर्फ तनाव से मुक्ति पा सकते हैं बल्कि परीक्षा के लिए तैयारियां भी कर सकते हैं।

Comments
English summary
Prime Minister Narendra Modi Shares Childhood Anecdotes in his book ‘Exam Warriors'
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X