क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Nirbhaya के दोषियों को फांसी पर लटकाए जाने पर क्या बोले पीएम मोदी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली में हुए निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले में आज करीब सवा सात साल बाद इंसाफ हुआ है। तिहाड़ जेल के फांसी घर में शुक्रवार सुबह ठीक 5.30 बजे निर्भया के चारों दोषियों को फांसी दी गई है। निर्भया के चारों दोषियों विनय, अक्षय, मुकेश और पवन गुप्ता को एक साथ फांसी के फंदे पर लटकाया गया। इस मामले पर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया आई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए इसका काफी महत्व है।

Recommended Video

Nirbhaya Case : PM Modi ने दोषियों की फांसी पर किया Tweet,न्याय की जीत हुई | वनइंडिया हिंदी
'न्याय हुआ है'

'न्याय हुआ है'

प्रधानंमत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा, 'न्याय हुआ है। महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए इसका काफी महत्व है। हमारी नारी शक्ति ने हर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है। हमें साथ मिलकर एक ऐसे राष्ट्र का निर्माण करना होगा, जहां महिला सशक्तीकरण पर ध्यान दिया जाए, साथ ही जहां समानता और अवसर पर जोर हो।'

स्मृति ईरानी ने कहा- मैंने वर्षों से एक मां का संर्घष देखा

प्रधानमंत्री के अलावा और भी कई नेताओं की इसपर प्रतिक्रिया आई है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, मैंने वर्षों से एक मां का संर्घष देखा है, अपनी बेटी के न्याय के लिए, आज सुबह आशा (निर्भया की मां) के लिए नई आशा लेकर आई। भले ही न्याय होने पर देर लगी लेकिन आखिर में इंसाफ हुआ।

अरविंद केजरीवाल ने कहा- सिस्टम के अंदर बहुत सारी कमियां हैं

अरविंद केजरीवाल ने कहा- सिस्टम के अंदर बहुत सारी कमियां हैं

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, आज वो दिन है जब हम सब लोगों को मिलकर ये संकल्प करने की जरूरत है कि दूसरी निर्भया अब नहीं होनी चाहिए। हमारे सिस्टम के अंदर बहुत सारी कमियां हैं जो गलत काम करने वालों को प्रोत्साहन देती हैं इसके लिए हमें कई लेवल पर काम करने की जरूरत है।

सत्येंद्र जैन ने क्या कहा?

सत्येंद्र जैन ने क्या कहा?

दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, इससे संदेश जाएगा कि अगर आप इस तरह के जघन्य अपराध करेंगे तो आपके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। लोगों को विश्वास नहीं था कि ऐसा हो सकता है, आज इन्हें फांसी हो गई तो जो भी ऐसे अपराधी हैं उनको डर लगेगा।

निर्भया के साथ हैवानियत करने से पहले क्या-क्या काम करते थे चारों दोषीनिर्भया के साथ हैवानियत करने से पहले क्या-क्या काम करते थे चारों दोषी

Comments
English summary
prime minister narendra modi reaction on nirbhaya case after four convicts executed
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X