क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी बिम्सटेक समिट में शामिल होने के लिए पीएम मोदी नेपाल पहुंचे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की नेपाल यात्रा पर पहुंचे हैं। पीएम मोदी का स्वागत नेपाल के रक्षामंत्री इस्वर पोखरेल ने किया। वह यहां होने वाले 14वीं बिमस्टेक समिट में शामिल होंगे। यह सम्मेलन नेपाल के काठमांडू में आयोजित किया जा रहा है। पीएम मोदी बे ऑफ बंगाल इनीशिएटिव फॉर मल्टी सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक कोऑपरेशन की बैठक में तमाम मुद्दों पर बात करेंगे। इस समिट में आतंकवाद, सुरक्षा के विविध आयाम, ड्रग्स तस्करी, साइबर क्राइम, कारोबार समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

modi

पीएम की चौथी नेपाल यात्रा

दो दिन चलने वाली इस समिट में सदस्य देश आपसी सहयोग को बेहतर और मजबूत करने पर जोर देंगे। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की यह चौथी नेपाल यात्रा है। वर्ष 2014 में पीएम बनने के बाद ही नरेंद्र मोदी नेपाल गए थे, इससे पहले 17 साल तक कोई प्रधानमंत्री नेपाल नहीं गया था। पीएम मोदी की नेपाल यात्रा से पहले ही काठमांडू एयरपोर्ट पर बुलेट प्रूफ गाड़ी और कमांडों की एक टोली पहुंच चुकी है।

कई मुद्दों पर होगी चर्चा

सात देशों के बिमस्टेक समूह में भारत, नेपाल, बाांग्लादेश, भूटान, श्रीलंका, म्यांमार और थाईलैंड शामिल हैं। विदेश मंत्रालय की ओर से इस समिट के बारे में कहा गया है कि यह तमाम सदस्य देशों के लिए काफी महत्वपूर्ण समिट है, गोवा में 2916 में हुई बैठक में आतंकवाद अहम मुद्दा था। इस बार आतंकवाद सहित आतंकवादी संगठनों के नेटवर्क को किस तरह से खत्म किया जाए, इसपर चर्चा होगी। विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि आतंक को पनाह देने वाले देशों की जवाबदेही तय करने के साथ उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जरूरत है।

modi

द्विपक्षीय वार्ता भी हो सकती है

माना जा रहा है प्रधानमंत्री मोदी बिम्सटेक में द्विपक्षीय बैठक में भी हिस्सा ले सकते हैं। आज का पूरा दिन समूह के नेता बैठक करेंगे, जबकि दोपहर में ही सत्र समाप्त हो जाएगा। रात्रि में सांस्कृति कार्यक्रम एवं भोज होगा। जबकि 31 अगस्त को तमाम सदस्य देश आपस में बैठक और मुलाकात करेंगे और दोपहर को बिम्सटेक का समापन हो जाएगा।

Comments
English summary
Prime Minister Narendra Modi leaves for a two-day visit to Nepal. He will participate in 4th BIMSTEC Summit in Kathmandu.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X