क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुश्किल के समय सरकार किसानों के साथ खड़ी है- पीएम मोदी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। शहीद दिवस के मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाप के हुसैनीबाग पहुंचकर भगत सिंह सहित शहीद हुए सभी क्रांतिकारियों को श्रद्धांजली दी। पीएम मोदी ने कहा कि शहीद भगत सिंह से अंग्रेज खौफ खाते थे। इसी वजह से अंग्रेजों ने भगत सिंह सहित उनके साथियों तय तारीख से पहले फांसी पर लटका दिया था।

narendra modi

प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कहा कि देश ऐसे वीर सपूतों को सलाम करता है। उन्होंने कहा कि पंजाब के किसानों ने देश को इतना दिया है कि कोई और शायद ही दे पाये। उन्हें कहा कि पंजाब के किसानों ने दे सको अन्न देने का काम किया है।

पीएम के भाषण के मुख्य अंश

  • किसानों को 60 वर्ष की उम्र के बाद 5 हजार रुपए की पेंशन मिलेगी
  • प्रधानमंत्री ने शहीद भगत सिंह के नाम से कृषि के लिए रिसर्च विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा की।
  • भारत सरकार किसान के लिए जितना ज्यादा कर सकती है करेगी, हम कभी भी पीछे नहीं हटेगी।
  • एलईडी बल्ब से हर गरीब को फायदा होगा।
  • जो एलईडी बल्ब पिछली सरकार ने 300 रुपए में खरीदा था उसे इसी सरकार ने सिर्फ 80 रुपए में खरीदा है।
  • कोयला घोटाला अपेक्षा से कहीं बड़ा है, हमने सिर्फ 20 खदानों की पारदर्शी नीलामी करके 2 लाख करोड़ रुपए सरकारी खजाने में जमा किया।
  • देश में बर्बाद हुई फसलों का सर्वे शुरु हो चुका है। किसानों को हर संभव मदद की जाएगी।
  • गांव के व्यक्ति को भी पहले की तुलना में 4000 करोड़ रुपए ज्यादा पंजाब को मदद मिलेगी।
  • संकट की घड़ी में हमारे देश का किसान अकेला नहीं है।
  • बारिश से हुए नुकसान के लिए किसानो को सरकार मदद करेगी।
  • किसानों के विकास के लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे।
  • किसानों के खेतों की मिट्टी की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए सॉयल टेस्ट की योजना की शुरुआत की है।
  • पंजाब में पोटाश और नाइट्रोजन का बहुत अधिक मात्रा में प्रयोग होता है। इसे सही करना होगा।
  • खेती में पुराने विचारों को छोड़ना होगा।
  • ज्यादा फसल के मोह में हमें अपनी फसलों को बर्बाद नहीं करना है।

मोदी ने इस मौके पर कहा कि हमें अपने वीर सपूतों के लिए एक स्वच्छ भारत का सपना देखना होगा। उन्होंने कहा कि आज राम मनोहर लोहिया जी का भी जन्म है। उनके योगदान को देश कभी भूल नहीं सकता है।

English summary
Prime minister Narendra Modi turns Bhagat Singh on Martyrs day, PM tributes all the freedom fighter at Husainibag.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X