क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देशभर में जनता कर्फ्यू शुरू, प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो शेयर कर लोगों से की अपील

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत सहित पूरी दुनिया कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते खतरे से परेशान है। वायरस से निपटने के लिए भारत सरकार कई सख्त कदम उठा रही है। इसी के मद्देनजर भारत में रविवार सुबह 7 बजे से रात के 9 बजे तक जनता कर्फ्यू लगाया गया है। इसे लेकर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर लोगों से अपील की है। इसमें उन्होंने देशवासियों से जनता कर्फ्यू का हिस्सा बन कोरोना के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाने को कहा है।

narendra modi, pm modi, janta curfew, appeal, indians, indian government, coronvirus, covid 19, prime minister narendra modi, video, नरेंद्र मोदी, पीएम मोदीस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जनता कर्फ्यू, कोरोना वायरस, वीडियो, कोविड 19, भारत सरकार, अपील

प्रधानमंत्री ने कहा है, 'मैं आज प्रत्येक देशवासी से एक और समर्थन मांग रहा हूं। ये है जनता कर्फ्यू, यानी जनता के लिए, जनता द्वारा, खुद पर लगाया गया कर्फ्यू। इस रविवार 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक सभी देशवासियों को जनता कर्फ्यू का पालन करना है। इस दरमियान कोई भी नागरिक घरों से बाहर ना निकलें, ना सड़क पर जाएं, ना मोहल्ले में.. ना सोसाइटी में एकत्रित हों। अपने घरों में ही रहें।'

उन्होंने आगे कहा, 'हां.. जो आवश्यक सेवाओं से जुड़े हुए हैं, उनको तो जाना ही पड़ेगा, क्योंकि उनका बहुत बड़ा दायित्व होता है.. लेकिन एक नागरिक होने के नाते, ना हम जाएं और ना देखने के लिए जाएं। साथियों 22 मार्च को हमारा ये प्रयास, हमारे आत्मसंयम, देशहित में कर्तव्य पालन का एक मजबूत प्रतीक होगा। 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की सफलता, इसके अनुभव, हमें आने वाली चुनौतियों के लिए भी तैयार करेंगे। मैं देश की सभी राज्य सरकारों से भी आग्रह करूंगा कि वो जनता कर्फ्यू का पालन कराने का नेतृत्व करें।'

बता दें दुनियाभर में वायरस के कारण 12000 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं संक्रमित लोगों की संख्या 275,944 का आंकड़ा पार कर चुकी है। भारत की बात करें तो यहां भी संक्रमित मामलों की संख्या 315 हो गई है, जबकि इस महामारी से 4 लोग मौत के शिकार भी हुए हैं, फिलहाल केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें भी वायरस के खात्मे के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही हैं।

अमेरिका में रैपिड कोरोना वायरस टेस्ट को मिली मंजूरी, 45 मिनट में चल जाएगा वायरस का पताअमेरिका में रैपिड कोरोना वायरस टेस्ट को मिली मंजूरी, 45 मिनट में चल जाएगा वायरस का पता

Comments
English summary
prime minister narendra modi appeal to people after nationwide janta curfew begins coronavirus
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X