क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नीदरलैंड्स में मोदी ने भारतीयों को बताया पीएम को जेब में रखने का तरीका

पीएम नरेंद्र मोदी तीन देशों के दौरे के अपने आखिरी पड़ाव के तहत मंगलवार को नीदरलैंड्स पहुंचे। शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात के बाद पीएम मोदी हेग पहुंचे।

Google Oneindia News

हेग। पीएम नरेंद्र मोदी तीन देशों के दौरे के अपने आखिरी पड़ाव के तहत मंगलवार को नीदरलैंड्स पहुंचे। शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात के बाद पीएम मोदी हेग पहुंचे। यहां उन्‍होंने करीब तीन हजार भारतीयों को संबोधित करते हुए खुलकर अपनी बात रखी। पीएम मोदी ने देश के किसानों से लेकर दाल के दामों तक हर बात जिक्र किया।

पीएम मोदी ने नीदरलैंड्स में रह रहे भारतीयों से अपील करते हुए कहा कि क्‍या आप मुझसे जुड़ना चाहते हो? अगर आप आप चाहते हो कि मैं आपकी जेब में रहूं, तो आप नरेंद्र मोदी एप डाउनलोड कर लो। मैं हमेशा आपके करीब रहूंगा।

pm modi in Netherlands,modi in Netherlands,narendra modi Netherlands visits,नीदरलैंड में पीएम मोदी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नीदरलैंड दौरा

पीएम मोदी के भाषण की खास बातें -

  • लोकतंत्र सिर्फ EVM का बटन दबाना नहीं
  • पहले लोकतंत्र का मतलब 5 साल में एक बार जाना, ईवीएम का बटन दबाना और जो पसंद आए उसे जिता देना और 5 साल का कॉन्ट्रैक्ट दे देना होता था। यह लोकतंत्र की मर्यादा नहीं है, यह उसका सीमित भाग है।
  • सरकार जनभागीदारी से चलती है। हमारे यहां कोई प्राकृतिक आपदा आ जाए तो सरकारी तंत्र की ताकत छोटी पड़ जाती है, लेकिन लोग, संस्थाएं हर किसी तक मदद तुरंत पहुंच जाती है। ये जनशक्ति का सामर्थ्य है। इस सरकार की कोशिश है कि हर काम में जनभागीदारी हो
  • जब हमारी सरकार बनी तो टीवी पर एक ही खबर आती थी। दाल महंगी है। मोदी बताओ... दाल के दाम कम क्यों नहीं हो रहे हैं....? अब दाल के भाव इतने कम हो गए कि कोई पूछता ही नहीं है।
  • दुनिया को जब पता चलता है कि हिंदुस्तान में 100 भाषाएं, 1700 से ज्यादा बोलियां हैं तो उन्हें आश्चर्य होता है कि हमें यूरोप में देश बदलता है, भाषा बदलती है तो दिक्कत हो जाती है आप 100 भाषाओं के बीच कैसे जी रहे हो।
  • कोई भी हिंदुस्तानी दुनिया में गर्व के साथ खड़ा हो सकता है कि मेरा देश विविधताओं से भरा हुआ है।
  • जब दुनिया के लीडर्स से मिलकर सवा सौ करोड़ भारतीयों का प्रधानमंत्री हूं ये बताता हूं तो वो देखते रहते हैं। उन्हें लगता है कि इस छोटे से देश को चलाने में इतनी दिक्कत होती है, आप कैसे चलाते हो
  • देश को सिर्फ आगे ले जाने के साथ आधुनिक बनना भी जरूरी है। 21वीं सदी का हिंदुस्‍तान विज्ञान और टेक्‍नोलॉजी में पीछे न रह जाए।
  • सरकार की तरफ से एम्बेसी होती है। एम्बेसडर होते हैं, बाबू लोग होते हैं, लेकिन उन्हें राजदूत कहते हैं। हिंदी भाषा में उन्हें राजदूत कहते हैं। यहां आप सब राष्ट्रदूत हैं। हर हिंदुस्तानी दुनिया के हर कोने में राष्ट्रदूत है।
  • बराक ओबामा जब गणतंत्र दिवस पर भारत आए तो उन्हें गार्ड ऑफ देने जो सेना की तीनों टुकड़ियां आई उनका नेतृत्व महिलाएं कर रही थी। बराक ओबामा इसे देखकर काफी आश्चर्य से मेरे पास आए और पूछे कि यह सब क्या है? मैंने कहा कि आप कल का गणतंत्र परेड देखिएगा और अगले दिन गणतंत्र परेड पर पूरी दनिया ने भारतीयों महिलाओं का लोहा माना।
  • खेल के क्षेत्र में भी महिलाएं अब पीछे नहीं रही। आप ओलंपिक का उदाहरण देख सकते है। यहां भारत का सिर गर्व से उंचा करने वाली महिलाएं थी। यहां तक कि पैरा-ओलंपिक में भारतीय तिरंगे पर गर्व करने का मौका महिलाओं ने ही दिया।
  • भारत के विकास में महिलाओं का काफी योगदान है। यह योगदान पुरूषों से ज्यादा है। हमारी सरकार ने भारत की महिलाओं को बारत की विकास यात्रा में जोड़ने की योजना बनाई। सरकार की योजना है कि न सिर्फ महिला सशक्तिकरण हो बल्कि महिलाएं विकास का नेतृतव कर सकें।
  • सरकार ने जब जनधन योजना शुरू कि तो इससे सबसे ज्यादा महिलाओं को फायदा हुआ। वो देश की बैंकिंग सिस्टम से जुड़ी।
  • वर्किंग वुमन के लिए मेटरनिटी लीव दुनिया के देशों में 12 वीक है, ले‍किन हमने भारत में इसे 26 वीक किया है।
  • हमने देश में रोजगार बढ़ाने के लिए मुद्रा योजना शुरू की। इस योजना का 7 करोड़ लोगों ने फायदा उठाया है और लोन में इन लोगों को लगभग 3 लाख करोड़ से ज्यादा का लोन बांटा गया। इस योजना से अब लोग रोजगार मांगने की जगह रोजगार पैदा कर रहे हैं। खास बात यह है कि इस योजना से लाभ लेने वालों में 70 प्रतिशत महिलाएं हैं।
Comments
English summary
Prime Minister Narendra Modi addresses the Indian community, in Sportcampus Zuiderpark at The Hague, Netherland
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X