क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

constitution day: प्रधानमंत्री ने कहा- संविधान ने देश की एकता और अखंडता को सर्वोच्च रखा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आज देशभर में संविधान दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देश को संबोधित किया है। उन्होंने कहा है कि मैं विशेष तौर पर 130 करोड़ भारतीयों के सामने नतमस्तक हूं, जिन्होंने भारत के लोकतंत्र के प्रति आस्था को कभी कम नहीं होने दिया और हमारे संविधान को हमेशा एक पवित्र ग्रंथ माना।

prime minister narendra modi, prime minister, narendra modi, pm modi speech, constitution day, delhi, constitution of india, 26 november, samvidhan divas, indian constitution day, indian constitution, national law day, preamble of india, constitution, preamble of constitution, national constitution day, preamble, fundamental rights, constitution day 2019, constitution day of india, samvidhan, constitution day speech, fundamental duties, preamble of indian constitution, भारतीय संविधान दिवस, भारतीय संविधान, दिल्ली, संविधान दिन, संविधान दिवस पर निबंध, संविधान, संविधान दिवस

उन्होंने कहा, डॉ राजेन्द्र प्रसाद, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर, सरदार पटेल, मौलाना आजाद, सुचेता कृपलानी और अनेक अनगिनत महापुरुषों ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष योगदान देकर ये महान विरासत हमें सौंपी हैं। मैं उन सभी महापुरुषों को नमन करता हूं।

प्रधानमंत्री ने कहा, लेकिन 26 नवंबर दर्द भी पहुंचाता है, जब भारत की महान परंपराओं, हजारों साल की सांस्कृतिक विरासत को आज के ही दिन मुंबई में आतंकवादी मंसूबों ने छलनी करने का प्रयास किया था। मैं वहां मारी गईं सभी महान आत्माओं को नमन करता हूं।

26 नवंबर का दिन ऐतिहासिक है

26 नवंबर का दिन ऐतिहासिक है

आज 26 नवंबर का दिन ऐतिहासिक दिन है। 70 साल पहले हमने विधिवत रूप से, एक नए रंग रूप के साथ संविधान को अंगीकार किया था। कुछ दिन और अवसर ऐसे होते हैं जो हमारे अतीत के साथ हमारे संबंधों को मजबूती देते हैं। हमें बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करते हैं। हमारा संविधान वैश्विक लोकतंत्र की सर्वोत्कृष्ट उपलब्धि है।

कर्तव्यों के प्रति जागरूक बनाता है संविधान

कर्तव्यों के प्रति जागरूक बनाता है संविधान

उन्होंने कहा, संविधान न केवल अधिकारों के प्रति सजग रखता है बल्कि हमारे कर्तव्यों के प्रति जागरूक भी बनाता है। संविधान को अगर मुझे सरल भाषा में कहना है तो मैं कहूंगा- Dignity For Indian and Unity for India. इन्हीं दो मंत्रों को हमारे संविधान ने साकार किया है। नागरिक की Dignity को सर्वोच्च रखा है और संपूर्ण भारत की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखा है।

श्रेष्ठ भारत की ओर आगे बढ़ पाए हैं

श्रेष्ठ भारत की ओर आगे बढ़ पाए हैं

प्रधानमंत्री ने कहा कि संविधान के 70 वर्ष हमारे लिए हर्ष, उत्कर्ष और निष्कर्ष के मिले-जुले भाव लेकर आए हैं। हर्ष ये है कि संविधान कि भावना अटल और अडिग रही है। उत्कर्ष ये है कि हमारे संविधान की मजबूती के कारण ही हम एक भारत -श्रेष्ठ भारत की ओर आगे बढ़ पाए हैं।

Swiggy डिलीवरी ब्वॉय के आपत्तिजनक कमेंट पर भड़कीं गायिका, ट्वीट कर दिया करारा जवाबSwiggy डिलीवरी ब्वॉय के आपत्तिजनक कमेंट पर भड़कीं गायिका, ट्वीट कर दिया करारा जवाब

Comments
English summary
prime minister narendra modi addresses nation on special occasion of constitution day.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X