क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Mysore University के दीक्षांत समारोह में बोले पीएम मोदी- युवाओं को सशक्त कर रही है राष्ट्रीय शिक्षा नीति

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मैसूर विश्वविद्यालय के शताब्दी दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि बेशक कोविड-19 के कारण प्रतिबंध हो सकते हैं लेकिन उत्सव के लिए उत्साह अभी भी पहले जैसा ही है। भारी बारिश ने इसे थोड़ा कम कर दिया है। मैं प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त करता हूं। केंद्र और राज्य राहत देने के प्रयास कर रहे हैं। आपको बता दें मैसूर विश्वविद्यालय की स्थापना साल 1916 में हुई थी और यह कर्नाटक का पहला विश्वविद्यालय होने के साथ-साथ देश का छठा विश्वविद्यालय भी है।

Recommended Video

Mysore University का शताब्दी समारोह, PM Narendra Modi ने छात्रों को दिया ये मंत्र | वनइंडिया हिंदी
narendra modi, university of mysore, centenary convocation of the university of mysore, pm modi centenary convocation mysore university, karnataka, mysore, convocation, prime minister narendra modi, नरेंद्र मोदी, मैसूर विश्वविद्यालय, मैसूर विश्वविद्यालय का शताब्दी दीक्षांत समारोह, मैसूर विश्वविद्यालय शताब्दी सम्मेलन समारोह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दीक्षांत समारोह, कर्नाटक, मैसूर

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, हमारे यहां शिक्षा और दीक्षा, युवा जीवन के 2 अहम पड़ाव माने जाते हैं। ये हजारों वर्षों से हमारे यहां एक परंपरा रही है। जब हम दीक्षा की बात करते हैं, तो ये सिर्फ डिग्री प्राप्त करने का ही अवसर नहीं है। आज का ये दिन जीवन के अगले पड़ाव के लिए नए संकल्प लेने की प्रेरणा देता है। मैसूर विश्वविद्यालय के इस रत्न गर्भा प्रांगण ने ऐसे अनेक साथियों को ऐसे ही कार्यक्रम में दीक्षा लेते हुए देखा है, जिनका राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान रहा है। भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी जैसे अनेक महान व्यक्तियों ने इस शिक्षा संस्थान में अनेकों विद्यार्थियों को प्रेरणा दी।

उन्होंने कहा, अब आप एक फॉर्मल विश्वविद्यालय कैंपस से निकलकर, रियल लाइफ यूनिवर्सिटी के विराट कैंपस में जा रहे हैं। ये एक ऐसा कैंपस होगा जहां डिग्री के साथ ही, आपकी योग्यता और काम आएगी, जो ज्ञान आपने हासिल किया है उसकी प्रयोज्यता काम आएगी। आजादी के इतने वर्षों के बाद भी साल 2014 से पहले तक देश में 16 IITs थीं। बीते 6 साल में औसतन हर साल एक नई IIT खोली गई है। इसमें से एक कर्नाटक के धारवाड़ में भी खुली है। 2014 तक भारत में 9 IIITs थीं। इसके बाद के 5 सालों में 16 IIITs बनाई गई हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, बीते पांच से छह साल में सात नए IIM स्थापित किए गए हैं। जबकि उससे पहले देश में 13 IIM ही थे। इसी तरह करीब छह दशक तक देश में सिर्फ सात एम्स सेवाएं दे रहे थे। साल 2014 के बाद इससे दोगुने यानि 15 एम्स देश में या तो स्थापित हो चुके हैं या फिर शुरु होने की प्रक्रिया में हैं। बीते 5-6 सालों से उच्च शिक्षा में हो रहे प्रयास सिर्फ नए इंस्टीट्यूशन खोलने तक ही सीमित नहीं है। इन संस्थाओं में गवर्नेंस में सुधार से लेकर जेंडर और सामाजिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भी काम किया गया है। ऐसे संस्थानों को ज्यादा स्वयं शासन भी दिया जा रहा है।

उन्होंने आगे कहा, मेडिकल एजुकेशन में भी ट्रांसपेरेंसी की बहुत कमी थी। इसे दूर करने पर भी जोर दिया गया। आज देश में मेडिकल एजुकेशन में पारदर्शिता लाने के लिए नेशनल मेडिकल कमिशन बनाया जा चुका है। अगर एनईपी देश के एजुकेशन सेक्टर का भविष्य सुनिश्चित कर रही है, तो ये आप जैसे युवा साथियों को भी सशक्त कर रही है। अगर खेती से जुड़े सुधार किसानों को सशक्त कर रहे हैं, तो लेबर से जुड़े सुधार लेबर और इंडस्ट्री दोनों को बढ़त और सुरक्षा दे रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, आज शिक्षा के हर स्तर पर देश में बेटियों का ग्रास एनरोलमेंट रेसियो बेटों से ज्यादा है। उच्च शिक्षा में भी इनोवेशन और टेक्नोलॉजी से जुड़ी पढ़ाई में भी बेटियों की भागीदारी बढ़ी है। 4 साल पहले IIT में बेटियों का एनरोलमेंट सिर्फ 8 फीसदी था, जो इस वर्ष बढ़कर 20 फीसदी तक पहुंच चुका है। आपने बीते 6-7 महीने में देखा होगा कि रिफॉर्म्स की गति और दायरा दोनों बढ़ रहा है। खेती, स्पेस, डिफेंस, एविएशन हो या लैबर, ऐसे हर सेक्टर में ग्रोथ के लिए जरूरी बदलाव किए जा रहे हैं। मुझे खुशी है कि मैसूर विश्वविद्यालय ने नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए प्रतिबद्धता दिखाई है, तेजी दिखाई है देश को टैक्स के जाल से मुक्ति दिलाने के लिए अगर जीएसटी लाया गया, तो टैक्सपेयर को परेशानी से बचाने के लिए फेसलेस असेसमेंट की सुविधा हाल ही में शुरू की गई है।

US Elections 2020: डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ने पीएम मोदी को लेकर कही बड़ी बात, बोले- मेरे पिता और उनका रिश्ता अविश्वसनीय

Comments
English summary
prime minister narendra modi addresses centenary convocation of university of mysore
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X