क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'देश के लोगों को सस्ती उर्जा पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता'

Google Oneindia News

नयी दिल्ली। केंद्रीय बिजली, कोयला और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल ने कहा है कि सरकार का प्राथमिक उद्देश्य ऊर्जा सक्षमता निवेश पर जोर देना है ताकि टिकाऊ विकास को बढ़ावा मिले और भारत के लोगों तक ऊर्जा की पहुंच सस्ती हो सके। गोयल आठवें भारत-जापान ऊर्जा वार्ता भाग लेने के लिए टोक्यो की यात्रा पर हैं। ऊर्जा वार्ता के बाद जारी संयुक्त घोषणापत्र में भारत और जापान के बीच बिजली, नवीकरणीय ऊर्जा, ऊर्जा सक्षमता और संरक्षण, कोयला, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस के क्षेत्र में सहयोग के लिए एक स्पष्ट रोडमैप प्रस्तुत किया गया है।

Piyush Goyal
अपनी जापान यात्रा के दौरान श्री गोयल ने कहा कि भारत में स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के साथ-साथ ऊर्जा सक्षमता के कदम उठाने जैसे फैसले किए गए हैं। भारत ने ऊर्जा के नवीकरणीय स्त्रोतों के इस्तेमाल की दिशा में कदम बढ़ाया है। गोयल ने कहा कि भारत जीवाश्म ईंधन के आयात पर निर्भरता खत्म करने की कोशिश कर रहा है। अपनी विकास प्राथमिकताओं के मद्देनजर वह इस दिशा में नई प्रौद्योगिकी अपना रहा है। गोयल ने भारत और जापान के उद्योगों से ऐसी नई तरीके ढूंढ़ने की अपील की, जो बिजली के ग्रिड से वंचित भारत के लोगों तक बिजली की रोशनी पहुंचा सकें।

गोयल ने कृषि क्षेत्र में ऊर्जा सक्षमता को बढ़ावा देने के महत्व पर जोर दिया ताकि भारत के कृषि क्षेत्र में अभी इस्तेमाल हो रहे अक्षम पंपों की तुलना में ऐसे पंप लगाए जा सकेंगे, जो ऊर्जा बचाएं। इससे किसानों को बेहतर तकनीक मिल सकेगी राज्यों का पैसा बचेगा। गोयल ने उद्योगों से यह आह्वान किया कि वे भारत में ऊर्जा सक्षम परियोजनाएं इस तरह लगाएं जिससे उपभोक्ताओं को एक समग्र पैकेज उपलब्ध कराया जा सके। इसमें एनर्जी ऑडिट से लेकर इन परियोजनाओं को लागू करने तक के कदम शामिल हैं।

गोयल ने बुधवार की सुबह स्वच्छ कोयला तकनीक, कोयला आधारित ऊर्जा सक्षम बिजली उत्पादन, सुपर एफिसिएंट अप्लायसेंज और एलईडी, ऊर्जा सक्षम पेट्रोलियम रिफाइनिंग और रिफाइनरियों में ऊर्जा ऑडिट पर तीन गोलमेज सम्मेलनों में हिस्सा लिया। उन्होंने ऊर्जा भंडारण तकनीकों और स्मार्ट ग्रिड/स्मार्ट मीटर पर आधारित दो गोलमेज सम्मेलनों में भी हिस्सा लिया। गोयल के साथ शीर्ष भारतीय व्यवसायियों का 30 सदस्यीय दल भी गया था। इसके अलावा सार्वजनिक उपक्रमों जैसे इंडियन ऑयल, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम, आईआरईडीए, एनटीपीसी जैसे सार्वजनिक उपक्रमों ने भी इस सम्मलेन में हिस्सा लिया।

जापानी कंपनियों ने भी इस सम्मेलन में हिस्सा लिया। भारतीय और जापानी कंपनियों के प्रतिनिधियों के बीच ऊर्जा सक्षमता और तकनीक पर भी बातचीत हुई। जिन कंपनियों ने इसमें हिस्सा लिया उनमें तोशिबा, हिताची, सुमीतोमो, एनईसी, एनजीके, ओमरोन, मित्सुबिशी, फूजी, योकोगावा, पैनासोनिक, टोयो जैसी कंपनियां शामिल थीं। इसमें निवेशकों के लिए एक राउंड टेबल डिनर का भी आयोजन किया गया। गोयल ने जापान के इंस्टीट्यूट ऑफ एनर्जी इकोनोमिक्स के गोलमेज सेमिनार में भी हिस्सा लिया।

Comments
English summary
“Government’s Primary Objective is to Provide Energy access at Affordable Prices”- Piyush Goyal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X