क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्रवचन दे रहे पादरी बोले- मोटी महिलाएं स्वर्ग में नहीं जातीं, इतने में एक महिला आई और...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर चल रहे एक लाइव वीडियो में जो हुआ वह चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल वीडियो ब्राजील के साओ पोलो का है जिसमें एक पादरी संडे की दोपहर को कहीं पर प्रवचन देते दिख रहे हैं। तभी एक महिला दौड़ती हुई स्टेज पर पादरी के पीछे पहुंचती है और उसे इतनी जोर का धक्का देती है कि वह स्टेज से नीचे गिर जाता है।

'मोटी महिलाएं स्वर्ग में नहीं जातीं'

'मोटी महिलाएं स्वर्ग में नहीं जातीं'

अब सवाल उठता है कि आखिर पादरी का ही प्रवचन सुनने आई महिला को अचानक क्या हो जाता है जो वह पादरी को आकर धक्का दे देती है। पादरी का नाम फादर Marcelo Rossi है। वायरल हो रहे इस 7 सेकंड के वीडियो में महिला ने सफेद टीशर्ट पहनी हुई है और उसके पास एक हैंडबैग है। पादरी के स्टेज से गिरते ही वहां मौजूद लोग चौंक जाते हैं। और महिला ऐसा करके खड़ी मुस्कुराती दिख रही है।

घटना के वक्त मौजूद थे 50 हजार लोग

जब ये घटना हुई तो यूथ कैंप की क्लोजिंग सेरेमनी चल रही थी और कैथलिक पादरी 50 हजार लोगों को संबोधित कर रहे थे। पादरी को घटना में बहुत अधिक चोट नहीं आई और वे स्टेज पर वापस आ गए। उन्होंने वापस स्टेज पर आकर कहा कि- मुझे चोट लगी है। मैं दर्द के बारे में बात ही करने जा रहा था और मुझे नहीं मालूम था कि ऐसा कुछ हो जाएगा। पादरी पर हमला करने वाली 32 साल की महिला इस यूथ कैंप लिए रियो डे जनेरो से आई थी।

मानसिक रूप से बीमार थी महिला !

मानसिक रूप से बीमार थी महिला !

माना जा रहा है कि पादरी पर इस तरह हमला करने वाली महिला मानसिक रूप से बीमार थी। उसे लोकल पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। ये घटना कंकओ नोवा के हेडक्वार्टर में घटी। कंकओ नोवा ने बयान जारी कर इसकी निंदा की है। कहा गया कि पादरी को चिकित्सा उपलब्ध कराई गई है। ये वीडियो सामने आते ही वायरल होने में जरा भी वक्त नहीं लगा और हर कोई इसपर चुटकी लेने लगा।

यह भी पढ़ें- Video: टेक ऑफ करने को रेडी था प्‍लेन, कि तभी इंजन पर चढ़ गया अनजान शख्‍स

Comments
English summary
Priest says fat women won't go to heaven, a woman came and this happened
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X