क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पुजारी ने मंदिर में दी मानव बलि, बोला- कोरोना वायरस खत्म करने के लिए भगवान ने दिया था आदेश

Google Oneindia News

नई दिल्ली। 21वीं सदी में भारत के कई इलाकों में आज भी अंधविश्वास का बोलबाला है। अपने इष्ट देवता को मनाने के लिए कई लोग आज भी अजीबोगरीब अनुष्ठान करते हैं। ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला ओडिशा के कटक जिला से सामने आया है जहां एक मंदिर के पुजारी ने नरबलि जैसा जघन्य अपराध कर दिया। अपना जुर्म कबूल करते हुए पुजारी ने कहा कि उसने देवताओं का आवाहन करने और कोरोना वायरस महामारी को खत्म करने के लिए मंदिर के अंदर एक 'मानव बलि' दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुजारी ने अनुष्ठान करने के लिए एक स्थानीय युवक का सिर काटकर उसे मौत के घाट उतार दिया।

कोरोना वायरस भगाने के लिए दी नरबलि

कोरोना वायरस भगाने के लिए दी नरबलि

घटना बुधवार की रात ओडिशा के कटक जिले के नरसिंहपुर पुलिस स्टेशन के तहत बांदहुडा के पास एक मंदिर में हुई। आरोपी पुजारी की पहचान संसारी ओझा (72) के रूप में हुई है, जो बांधा मां बुद्ध ब्राह्मणी देवी मंदिर का पुजारी है। बाद में उसने अपराध करने के तुरंत बाद बुधवार रात पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। मृतक युवक की पहचान सरोज कुमार प्रधान (52) के रूप में हुई है।

पुजारी ने अपना जुर्म कबूला

पुजारी ने अपना जुर्म कबूला

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने सरोज कुमार प्रधान की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी जब्त कर लिया है। पुजारी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि मंदिर में 'त्याग' को लेकर उसके और प्रधान के बीच बहस छिड़ गई। बहस बढ़ने पर पुजारी ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। सिर पर गहरी चोट लगने से सरोज कुमार प्रधान की मौके पर ही मौत हो गई।

सपने में भगवान ने दिया था आदेश

सपने में भगवान ने दिया था आदेश

मंदिर के पुजारी संसारी ओझा ने हत्या के पीछे वजह चौंकाने वाली बताई है। संसारी ओझा ने कहा, सपने में भगवान से आदेश मिला था कि अगर मैंने नरबलि दी तो कोरोना वायरस खत्म हो जाएगा। वहीं, पुलिस का दावा है कि मृतक प्रधान और पुजारी के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था जसको लेकर दोनों के बीच बहस हो गई।

हत्या के वक्त नशे में था पुजारी

हत्या के वक्त नशे में था पुजारी

पुलिस डीआईजी सेंट्रल रेंज आशीष कुमार सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी पुजारी घटना के समय शराब के नशे में था। सुबह जब उसका नशा उतरा तो उसने खुद थाने आकर अपना जुर्म कबूल कर लिया। हमें ऐसी भी आशंका है कि वह मानसिक रूप से बीमार है। सामाजिक कार्यकर्ता सत्य प्रकाश पति का कहना है कि यह हैरान करने वाली बात है कि 21वीं सदी में भी एसे लोग मौजूद हैं। इस मामले में कड़ी कार्रवाई कई आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें: गोंडा: शराब के लिए पैसे देने से इनकार पर बेटे ने की मां की हत्या, फरार

Comments
English summary
priest killed the person in the temple Said God gave the order to end the coronavirus
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X