क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इन दो महिला अफसरों से गर्मजोशी से मिले राष्ट्रपति, जानिए क्यों है खास

Google Oneindia News

नई दिल्ली: भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को सियाचिन के दौरे पर पहुंचे थे। सियाचिन बेस कैंप पहुंचने के बाद उन्होंने स्मारक स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और राष्ट्रपति ने वहां के सैनिकों से भी बात की। उन्होंने कहा कि सियाचिन आने के पीछे एक विशेष कारण था।

president ramnath kovind met DM Avny Lavasa and SSP Sargun Shukla, Leh in siachen

सियाचिन दुनिया के सबसे ऊंचे रणक्षेत्रों में से एक है। यहां भारतीय सेना के जवान विपरीत परिस्थितियों में देश की रक्षा करते हैं। इस दौरान राष्ट्रपति ने दो यंग महिला अधिकारियों से भी मुलाकात की और उनकी तारीफ की।

लेह की डीएम हैं आईएएस अवनी लवासा

लेह की डीएम हैं आईएएस अवनी लवासा

आईएएस अवनी लवासा ने डीएम लेह का कार्यभार 2017 में संभाला था। इसके पहले वो एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ऊधमपुर के रुप में तैनात थीं। 2013 बैच की IAS अफसर अवनी लवासा जिस विभाग में भी रहीं हैं, अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रही हैं। अवनी लवासा के पिता अशोक लवासा भी आईएएस अफसर हैं। लेह के दुर्गम इलाकों में इन्हें डीएम के रुप में भेजा गया था। सियाचिन दौरे के वक्त राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आईएएस अवनी लवासा से मुलाकात की थी और इस यंग लेडी अफसर की तारीफ भी उन्होंने की थी।

लेह की SSP हैं सर्गुन शुक्ला

लेह की SSP हैं सर्गुन शुक्ला

एसएसपी लेह, सर्गुन शुक्ला 2012 बैच की IPS एक तेज-तर्रार महिला अधिकारी हैं। सर्गुन शुक्ला लेह से पहले श्रीनगर में ट्रैफिक की कमान संभाल रही थी। IPS सर्गुन शुक्ला की पहली पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर में हुई थी। पंजाब की रहने वाली सर्गुन शुक्ला लेह में SSP के रुप में तैनात हैं और ये वर्फीले इलाकों में सुरक्षा की कमान संभाल रही हैं।

सियाचिन दौरे पर राष्ट्रपति ने की थी महिला अफसरों से मुलाकात

बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के बाद सियाचिन का दौरा करने वाले रामनाथ कोविंद दूसरे राष्ट्रपति बन गये हैं। इसके पहले साल 2004 में राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने सियाचिन का दौरा किया था।

Comments
English summary
president ramnath kovind met DM Avny Lavasa and SSP Sargun Shukla, Leh in siachen
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X