क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

13 साल बाद बस पगड़ी से अपने दोस्‍त को पहचान लिया राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने

Google Oneindia News

Recommended Video

President Ramnath Kovind ने ओडिशा में 13 साल बाद दोस्त से की मुलाकात | वनइंडिया हिंदी

भुवनेश्‍वर। कहते हैं कि दोस्‍ती से बड़ा कुछ नहीं होता और देश के राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को इस बात को सच साबित कर दिया। देश का राष्‍ट्रपति जो तीनों सेनाओं का सुप्रीम कमांडर है, वह अगर अपने एक पुराने दोस्‍त को मिलने के लिए जिद करे तो, सुनकर आपको जरूर अटपटा लग सकता है लेकिन राष्‍ट्रपति कोविंद ने कुछ ऐसा ही किया। जो घटना ओडिशा के भुवनेश्‍वर में हुई है वह राष्‍ट्रपति की सादगी का नया उदाहरण है। राष्‍टप्रति कोविंद का आमना-सामना 13 साल बाद अचानक अपने उस दोस्‍त से हुआ जिसके साथ उन्‍होंने अपने राजनीतिक जीवन के कई उतार-चढ़ावों को देखा।

साल 2000 की दोस्‍ती

साल 2000 की दोस्‍ती

राष्‍ट्रपति का यह दोस्‍त कोई और नहीं बल्कि जनता दल के पूर्व सांसद बीरभद्र सिंह थे। बीरभद्र, बीजू जनता दल (बीजेडी) से साल 2000 से 2006 तक राज्‍यसभा के सांसद रहे थे। साल 2000 से राष्‍ट्रपति और पूर्व कबायली सांसद की कभी न टूटने वाली दोस्‍ती की शुरुआत हुई थी। बीरभद्र सिंह राष्‍ट्रपति से मिलना चाहते थे जो ओडिशा में उत्‍कल यूनिवर्सिटी के प्‍लैटिनम जुबली कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। 74 साल के सिंह ने राष्‍ट्रपति के सिक्‍योरिटी ऑफिसर्स से रिक्‍वेस्‍ट भी की कि उन्‍हें उनसे मिलने दिया जाए। लेकिन उनके इस अनुरोध को मानने से इनकार कर दिया गया। सिंह उत्‍कल यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र रहे हैं।

दोस्‍त को देखते ही की स्‍टेज पर बुलाने की जिद

दोस्‍त को देखते ही की स्‍टेज पर बुलाने की जिद

राष्‍ट्रपति ने उन्‍हें उनकी पगड़ी से ही पहचान लिया और तुरंत उन्‍होंने सिंह से मिलने की इच्‍छा जताई। राष्‍ट्रपति के जोर देने पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जो उनके पास में बैठे थे, उन्‍होंने सिंह को स्‍टेज पर बुलाया। जैसे ही सिंह डायस पर पहुंचे, दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया। दोनों खुशी-खुशी एक-दूसरे से मिले। जब राष्‍ट्रपति ने सिंह से पूछा कि वह राष्‍ट्रपति भवन क्‍यों नहीं आते हैं तो इस पर सिंह ने उनसे कहा कि वह उनसे मिलने जरूर आते मगर उसकी कोई वजह होनी चाहिए थी। कोविंद ने इसके बाद उन्‍हें राष्‍ट्रपति भवन आने का न्‍यौता दिया और फिर दोनों ने साथ में फोटोग्राफ खिंचवाईं।

 खुद सांसद भी राष्‍ट्रपति की सादगी से हैरान

खुद सांसद भी राष्‍ट्रपति की सादगी से हैरान

मयूरभंज जिले से तीन बार सांसद रहे बीरभद्र सिंह ने इसके बाद मीडिया को अपनी मुलाकात के बारे में बताया। उन्‍होंने कहा, 'राज्‍यसभा के दिनों में हम दोनों काफी करीब थे और हमने साथ में कई महत्‍वपूर्ण विषयों पर चर्चा की है। मेरे राज्‍यसभा कार्यकाल के खत्‍म होने के बाद हमारा संपर्क टूट गया। मुझे तो हैरानी है कि मैं उन्‍हें याद हूं जबकि हम 13 साल बाद मिले हैं।' उन्‍होंने बताया कि जब वह राष्‍ट्रपति भवन में राष्‍ट्रपति से मिलने जाएंगे तो अपने क्षेत्र में मौजूद एससी/एसटी मुद्दों को दिमाग में रखेंगे।

कौन हैं बीरभद्र सिंह

कौन हैं बीरभद्र सिंह

सिंह ने मयूरभंज जिले में छुआछूत को खत्‍म करने की दिशा में काफी काम किया है। इसके अलावा उन्‍होंने कबायली समुदायों में असाक्षरता को खत्‍म करने के लिए लड़ाई लड़ी है। वह ओडिशा के मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक के पिता और लीजेंडरी पॉलिटिशियन बीजू पटनायक के बहुत करीब थे। उनका राजनीतिक करियर जन कांग्रेस, जनता पार्टी और जनता दल जैसे दलों तक रहा है।

Comments
English summary
President Ramnath Kovind meets an old Odisha friend after 13 years and what he did will melt your heart.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X