क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राष्ट्रपति कोविंद ने दिया दखल, विदेशी महिला की शादी टलने से बचाई, ये है पूरा मामला

Google Oneindia News

कोच्चि। अगर वीआईपी मूवमेंट का हवाला देते हुए किसी को शादी समारोह का वेन्यू बदलने के लिए 48 घंटे की मोहलत दी जाए तो क्या स्थिति होगी? जाहिर तौर पर उसके लिए काफी परेशानियां खड़ी हो जाएंगी। कोच्चि में एक विदेशी दुल्हन को भी ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ा, जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के उसी होटल में ठहरने के कारण एश्ले हॉल को शादी समारोह को दूसरी जगह शिफ्ट करने को कहा गया। हालांकि, राष्ट्रपति भवन के दखल के बाद एश्ले की शादी उसी होटल में होगी।

महिला ने मांगी थी राष्ट्रपति भवन से मदद

महिला ने मांगी थी राष्ट्रपति भवन से मदद

दरअसल, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को उसी होटल में ठहरना था, जिसके कारण एश्ले को बताया गया कि उनको शादी का वेन्यू कहीं और शिफ्ट करना पड़ेगा। इससे निराश दुल्हन ने ट्वीट कर राष्ट्रपति भवन से मदद मांगी। एश्ले ने ट्वीट किया, 'आप भारत के लग्जरी होटल में 8 महीने पहले डेस्टिनेशन वेडिंग की योजना बनाते हैं। उसी दिन भारत के राष्ट्रपति एक महत्वपूर्ण दौरे के बीच उसी होटल में ठहरते हैं।' इसके बाद एश्ले ने राष्ट्रपति भवन को ट्वीट कर इस मामले में दखल देने की अपील की।

ये भी पढ़ें: जेएनयू हिंसा: ABVP ने वीडियो ट्वीट कर किया दावा, नकाबपोशों के साथ थीं आइशी घोषये भी पढ़ें: जेएनयू हिंसा: ABVP ने वीडियो ट्वीट कर किया दावा, नकाबपोशों के साथ थीं आइशी घोष

उसी होटल में राष्ट्रपति को ठहरना था

इस पर राष्ट्रपति कार्यालय ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राष्ट्रपति के होटल में ठहरने के दौरान वहां होने वाली शादी किसी तरह से प्रभावित नहीं होनी चाहिए। राष्ट्रपति ने मंगलवार को ताज विवांता में होने वाली शादी के लिए महिला को शुभकामनाएं भी दी। बताया जा रहा है कि अमेरिकी महिला की भारतीय युवक से इसी होटल में शादी होनी है।

राष्ट्रपति ने दी महिला को शुभकामनाएं

महिला के ट्वीट पर शीर्ष अधिकारियों ने हालात का जायजा लिया और सुनिश्चित किया कि राष्ट्रपति का दौरा और विदेशी महिला की शादी बिना किसी परेशानी के साथ-साथ हो। राष्ट्रपति भवन की तरफ से एश्ले हॉल के ट्वीट का जवाब दिया गया,' हमें खुशी है कि इस समस्या का समाधान हो गया है, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद खुशी के इस अवसर पर आपको शुभकामनाएं देते हैं।' वहीं महिला ने भी राज्य के अधिकारियों और होटल कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए उम्मीद जताई की राष्ट्रपति के आशीर्वाद से उसकी शादी सकुशल संपन्न हो सकेगी।

Comments
English summary
president ramnath kovind intervenes, us resident will get married in same hotel in Kochi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X