क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Jagannath Rath Yatra 2019: जगन्नाथ रथ यात्रा के खास अवसर पर राष्ट्रपति-पीएम ने दी देशवासियों को बधाई

Google Oneindia News

भुवनेश्वर। तीर्थ नगरी पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आज से शुरू हो रही है, एक हफ्ते तक चलने वाली रथ यात्रा में इस बार करीब दो लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है, जो कि पिछले साल से 30 प्रतिशत ज्यादा है। भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचने के लिए दुनिया भर से श्रद्धालु पुरी पहुंच रहे हैं, इस खास मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके देशवासियों को बधाई दी है।

भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आज से प्रारंभ

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को इस भव्य यात्रा के लिए बधाई देते हुए लोगों के स्वस्थ जीवन की कामना की है, उन्होंने हिंदी और उड़िया दो भाषाओं में ट्वीट किया है।

यह पढ़ें: आज से पुरी में निकलेगी भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा, अमित शाह ने भी की पूजा अर्चनायह पढ़ें: आज से पुरी में निकलेगी भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा, अमित शाह ने भी की पूजा अर्चना

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

तो वहीं पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है, 'रथ यात्रा के विशेष अवसर पर सभी को शुभकामनाएं, हम भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करते हैं और सभी के अच्छे स्वास्थ्य, सुख और समृद्धि के लिए उनका आशीर्वाद चाहते हैं। जय जगन्नाथ।'

भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी बुधवार को अमहदाबाद में अपनी पत्नी संग भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना की थी। बता दें कि ओडिशा के पुरी के साथ गुजरात के अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का आयोजन किया जाता है।

एक वेबसाइट की भी शुरुआत

एक वेबसाइट की भी शुरुआत

इस खास यात्रा के लिए सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं, साथ ही इससे जुड़े कार्यक्रमों की जानकारी के लिए एक वेबसाइट की भी शुरुआत की गई है। इस वेबसाइट पर आपको जगन्नाथ यात्रा से जुड़ी तमाम जानकारी हासिल हो सकती है।

क्या है मान्यता

क्या है मान्यता

जगन्नाथ पुरी की रथयात्रा को देखने के लिए लाखों की संख्या में लोग हर साल ओडिशा आते हैं और इस यात्रा में रथ को छू कर अपने पापों का अंत करते हैं। स्कन्द पुराण के मुताबिक रथ-यात्रा में जो व्यक्ति श्री जगन्नाथ जी के नाम का कीर्तन करता हुआ गुंडीचा नगर तक जाता है वह सारे कष्टों से मुक्त हो जाता है और जो व्यक्ति श्री जगन्नाथ जी का दर्शन करते हुए, प्रणाम करते हुए मार्ग के धूल-कीचड़ आदि में लोट-लोट कर जाता है वो सीधे भगवान श्री विष्णु के उत्तम धाम को प्राप्त होता है और जो व्यक्ति गुंडिचा मंडप में रथ पर विराजमान श्री कृष्ण, बलराम और सुभद्रा देवी के दर्शन दक्षिण दिशा को आते हुए करता है वो मोक्ष को प्राप्त होता है।

यह पढ़ें: उत्तराखंड में भारी बारिश की आशंका, देहरादून में जारी हुआ Red Alert यह पढ़ें: उत्तराखंड में भारी बारिश की आशंका, देहरादून में जारी हुआ Red Alert

Comments
English summary
President Kovind, PM Modi greets citizens on occasion of Lord Jagannath Rath Yatra, here is tweets, please check.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X